img-fluid

बदल गया तालिबान, 4,600 आतं‍कियों को छोड़े जाने के बाद, नहीं देंगे अफगान सरकार को मान्यता

August 17, 2020

काबुल । गृह युद्ध से तबाह अफगानिस्तान में शांति की बातचीत को बड़ा झटका लगा है। अमन बहाली के लिए सरकार ने कुल 4,600 आतंकी छोड़े, फिर भी तालिबान पलट गया। उसने अशरफ गनी सरकार को ही मानने से इन्कार कर दिया है। तालिबान ने कहा-हम इस सरकार को वैध नहीं मानते, न मान्यता देते हैं। अमन बहाली की कोई भी कोशिश तभी शुरू हो पाएगी, जब देश में इस्लामिक सरकार पर बातचीत हो।

सरकार का कहना है कि तालिबान ने हमारा वक्त बर्बाद किया और अब बहाने बना रहा है। शांति की बातचीत इसी हफ्ते कतर की राजधानी दोहा में होनी है। एक साक्षात्कार में तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा, ‘तालिबान अफगान युद्ध का विजेता है। हम अफगान सरकार को नहीं मानते। यह अमेरिका के इशारे पर और उसके विस्तार के लिए काम करता है। तालिबान सभी अफगान गुटों से बात करेगा, केवल सरकार के साथ नहीं।’

तालिबान के इस बयान पर राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, ‘तालिबान ने हमारा वक्त बर्बाद किया और अब बेतुके बहाने बना रहा है। सरकार ने तालिबानी आतंकियों की रिहाई का वादा पूरा किया। जब तालिबान की बारी आई तो मुकर गया।’ तालिबानी कैदियों की रिहाई के लिए अशरफ गनी सरकार ने नौ अगस्त को अफगान समुदायों के 3200 नेताओं की बैठक बुलाई थी। बैठक में बनी सहमति के बाद ही बाकी बचे 400 आतंकियों की रिहाई हुई थी।

Share:

पाकिस्‍तान का फिर सीजफायर, LoC के पास अग्रिम इलाकों और चौकियों पर गोलीबारी

Mon Aug 17 , 2020
जम्मू । पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आए दिन सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान के सैनिकों ने रविवार की शाम       जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास अग्रिम इलाकों और चौकियों पर गोलीबारी की है. प्रवक्ता ने बताया कि शाम सात बजे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved