काबुल। तालिबान सरकार (Taliban Government) चाहती है कि अफगानिस्तान में फंसे छात्रों (Afghan Students) को भारत सरकार वीजा (VISA) दे. इसके लिए तालिबान(Taliban) की तरफ से भारत सरकार(Indian Government) तक अपनी बात पहुंचाई गई है. दरअसल ये छात्र भारत में विभिन्न संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं. अगस्त महीने में अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान के कब्जे (Talibani Rule) के बाद भारत सरकार(Indian Government) ने इन छात्रों का वीजा कैंसिल(visa cancellation) कर दिया था. इसके बाद ये छात्र अफगानिस्तान(Afghanistan) में ही फंसे हुए हैं. इससे पहले तालिबान सरकार(Taliban Government) ने दोनों देशों के बीच फ्लाइट शुरू करने के लिए भी नई दिल्ली से संपर्क साधा था.
नूर जाहिद पैमान (Noor Zahid Paiman) भी ऐसे ही छात्रों में से एक हैं जो इस वक्त वक्त अफगानिस्तान में हैं. वो शारदा यूनिवर्सिटी में बीएससी कंप्यूटर साइंस के छात्र (Students of B.Sc Computer Science in Sharda University) हैं. उन्होंने बताया कि वो करीब 6 महीने से फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा-‘हमने विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी(Foreign Minister Aamir Khan Muttaki) से दो बार मुलाकात कर मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिए नई दिल्ली से संपर्क साधा है.’
अफगानी छात्रों ने की ईरान स्थित भारतीय दूतावास की यात्रा
इसी तरह पुणे युनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे वारिस हिम्मत भी भारत नहीं आ पा रहे हैं. उनका कहना है कि काबुल में भारतीय दूतावास काम नहीं कर रहा है. वारिस ने 200 अन्य छात्रों के साथ ईरान की यात्रा कर वहां स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क साधा था. लेकिन उन्हें बताया गया कि अब नए सिरे से वीजा के लिए अप्लाई करना होगा. वारिस ने भारतीय दूतावास से निवेदन किया था कि उन्हें वीजा दिया जाए जिससे वो पढ़ाई पूरी कर सकें.
क्या बोला ICCR
इस बीच अफगान छात्रों को वीजा देने वाले इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशंस (ICCR) ने कहा है-अगर यूनिवर्सिटी/इंस्टिट्यूट फिजिकल क्लास शुरू कर रहे हैं तो उन्हें (छात्रों) ई-वीजा के लिए अप्लाई करना चाहिए. ICCR स्कॉलरशिप के जरिए मिलने वाली सुविधाएं इंस्टिट्यूट ज्वाइन करने पर पूर्ववत मिलने लगेंगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved