img-fluid

तालिबान ने भारत सरकार से लगाई गुहार, चिट्ठी लिखकर की ये मांग

September 29, 2021

नई दिल्ली: अफगानिस्तान की तालिबान (Taliban) सरकार ने भारत से कमर्शियल फ्लाइटें फिर से शुरू करने की मांग की है. इस्लामिक अमीरात ने DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) को पत्र लिखकर काबुल के लिए कमर्शियल फ्लाइट्स फिर से शुरू करने की मांग की है. भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) इस पत्र की समीक्षा कर रहा है.

बता दें कि भारत ने 15 अगस्त के बाद काबुल के लिए सभी कमर्शियल फ्लाइटों (Commercial Flight) का संचालन बंद कर दिया था. वहां से भारतीय नागरिकों को लाने के लिए बचाव मिशन के तहत सिर्फ कुछ विशेष विमानों को ही काबुल एयरपोर्ट जाने की इजाजत मिली थी.

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक बढ़ी
इधर, केंद्रीय DGCA ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों (Scheduled International Commercial Flights) पर प्रतिबंध को 31 अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला लिया है. बुधवार को जारी एक नोटिफिकेशन में, डीजीसीए ने कहा, ‘यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और विशेष रूप से नियामक द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा.’

DGCA ने कहा कि शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मामले के आधार पर चयनित मार्गों पर अनुमति दी जा सकती है. केंद्र सरकार ने पिछले साल 23 मार्च को कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, बाद में कुछ देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत उड़ान प्रतिबंधों में ढील दी गई. भारत ने लगभग 25 देशों के साथ एयर बबल समझौता किया है.

Share:

पंजाब में घमासान के बीच आया अरविंद केजरीवाल का बयान, कांग्रेस की बढ़ जाएगी टेंशन

Wed Sep 29 , 2021
चंडीगढ़: अगले साल पंजाब में होने वाले विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसी के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री पंजाब के दौरे पर हैं. इस दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved