काबुल. तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल में सभी सरकारी कर्मचारियों को काम पर लौटने का फरमान सुनाया है. तालिबान ने मंगलवार को सभी सरकारी कर्मचारियों को ‘आम माफी’ (General amnesty) देने का ऐलान किया. तालिबान ने बयान में कहा, ‘सभी के लिए आम माफी का ऐलान किया जा रहा है…ऐसे में आप अपनी रूटीन लाइफ पूरे विश्वास के साथ शुरू कर सकते हैं’.
तालिबान ने कहा कि किसी भी सरकारी कर्मचारी को डरने की जरूरत नहीं हैं. आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. सभी काम पर लौट आएं, किसी को कुछ नहीं कहा जाएगा. अफगानिस्तान पर पूरी तरह कब्जा करने के बाद वहां तालिबान का खौफ नजर आ रहा है. देश छोड़ने के लिए एयरपोर्ट से लेकर हर जगह भगदड़ मची है.
तालिबान के खौफ से पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने वर्दी उतार दी है. वे अपने घर छोड़कर अंडरग्राउंड हो गए हैं. तालिबान ने कर्मचारियों, पुलिस और सैन्य अफसरों, पत्रकारों और विदेशी NGO से जुड़े लोगों की तलाश में डोर-टु-डोर सर्च शुरू कर दिया है. काबुल में अफगान सुरक्षाबलों के अब दस्ते नहीं बचे हैं.
अफगानिस्तान को इस्लामिक अमीरात बनाएगा तालिबान
तालिबान अफगानिस्तान में शरिया कानून लागू कर इसे इस्लामिक अमीरात बनाना चाहता है. तालिबान ने कहा कि हमारा संगठन जल्द ही काबुल में राष्ट्रपति परिसर से अफगानिस्तान को इस्लामी अमीरात बनाने का ऐलान करेगा. सत्ता हस्तांतरण के लिए समन्वय परिषद का गठन किया गया है. आज परिषद के सदस्य तालिबानी नेताओं से बात करेंगे.
अमेरिका ने तालिबान को दी चेतावनी
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बीती रात बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में हालात अचानक बदल गए. इसका असर दूसरे देशों पर भी पड़ा है, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. बाइडन ने तालिबान को चेतावनी भी दी है कि अगर अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाया तो तेजी से जवाब दिया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved