• img-fluid

    पाकिस्तान से तालिबान नाराज: कार्यकारी रक्षामंत्री ने दी चेतावनी, कहा- पड़ोसियों के हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे

  • April 26, 2022

    काबुल। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी झड़पों के बीच तालिबान ने पाक को लेकर नाराजगी जताई है। अफगानिस्तान के कार्यकारी रक्षामंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने काबुल में एक कार्यक्रम के दौरान पाक को चेताया कि तालिबान प्रशासन पड़ोसी देशों के हमले बर्दाश्त नहीं करेगा।

    यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब कुछ दिन पहले ही तालिबान ने पाकिस्तान पर अफगानिस्तान में बमबारी का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया था। तालिबान का दावा है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कुनार और खोस्त प्रांतों में बमबारी की जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई।


    मुल्ला याकूब ने कहा, हम दुनिया और पड़ोसी मुल्कों दोनों की ओर से चुनौतियों और परेशानियों का सामना कर रहे हैं। मुल्ला ने कहा, हम इस तरह के हमले बर्दाश्त नहीं कर सकते। हमने इस बार राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए हमला सह लिया। अगली बार से शायद हम बर्दाश्त न करें।

    पाक ने कहा, दोनों मित्र राष्ट्र
    जब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से याकूब के बयान पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा, दोनों मित्र राष्ट्र है। दोनों देशों की सरकारें और जनता आतंकवाद को गंभीर खतरा मानती है। इसलिए यह जरूरी है कि दोनों देश आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए मिलकर काम करें।

    Share:

    रक्षा खर्च पर तीसरा सबसे बड़ा देश बना भारत, चीन भी सेना पर पानी की तरह पैसे बहा रहा

    Tue Apr 26 , 2022
    नई दिल्ली । भारत (INDIA) अब 76.6 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रक्षा खर्च (world’s third largest defense spending) करने वाला देश बन गया है। स्वदेशी हथियार उद्योग को मजबूत करने के लिए भारत ने 2021 के सैन्य बजट में 64 प्रतिशत पूंजीगत परिव्यय घरेलू रूप से उत्पादित हथियारों के अधिग्रहण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved