काबुल। अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत (Afghanistan, Taliban Rule) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले (Terrorist attacks) की सख्त लहजे में निंदा की है। गौरतलब है कि इस हमले में 28 बेगुनाह लोगों की जान चली गई थी। अफगान विदेश मंत्रालय के तरजुमान अब्दुल कहार बल्खी ने एक बयान में कहा कि ऐसे वाकयात न सिर्फ इंसानियत के खिलाफ हैं बल्कि पूरे इलाके की सलामती और स्थिरता को भी चोट पहुंचाते हैं।
बल्खी ने कहा, “इस्लामी अमारत-ए-अफगानिस्तान का विदेश मंत्रालय पहलगाम के सैलानियों पर हुए हालिया हमले की पुरजोर निंदा करता है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता है।”
भारत बड़ा रीजनल पावर: तालिबान
इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्तकी और भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री के बीच दुबई में एक मुलाकात भी हुई थी। उस मीटिंग में अफगान डेलीगेशन ने भारत को ये यकीन दिलाया था कि अफगान सरजमीन से किसी भी मुल्क को कोई खतरा नहीं होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved