काबुल। अफगानिस्तान(Afghanistan) स्थित तालिबान सरकार (Taliban government) ने ऐलान किया है कि अगले हफ्ते से देश में महिलाओं के लिए स्कूल-कॉलेज(Schools and colleges will open for women) खुलेंगे। तालिबानी सरकार में शिक्षा मंत्री अजीज अहमद रयान (Aziz Ahmed Ryan, Minister of Education in the Talibani Government) ने कहा है कि अगले हफ्ते से लड़के-लड़कियों दोनों के लिए स्कूल खुलेंगे। हालांकि इसके साथ ही तालिबान सरकार (Taliban government) ने कंडीशन लगा दिया है कि लड़के-लड़कियां अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई करेंगे। मतलब ये कि लड़कों के स्कूल अलग होंगे और लड़कियों के स्कूल अलग होंगे। यही नहीं, लड़कियों के स्कूल में सिर्फ लेडीज टीचर ही पढ़ाएंगी। दूर दराज के इलाकों में जहां टीचरों की कमी है वहां बुजुर्ग पुरुष टीचर लड़कियों को पढ़ा सकेंगे। अजीज अहमद ने कहा कि इस साल कोई स्कूल बंद नहीं होंगे। तालिबान सरकार की इस कोशिश को अंतराष्ट्रीय पटल पर अपनी छवि सुधारने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved