img-fluid

मणिपुर की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने स्‍वत: संज्ञान लेकर केंद्र और राज्य सरकारों से 28 जुलाई तक मांगी कार्रवाई रिपोर्ट

July 20, 2023


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को मणिपुर में (In Manipur) दो युवा आदिवासी महिलाओं (Two Young Tribal Women) को भीड़ द्वारा नग्न घुमाए जाने (Paraded Naked by Mob) की घटना पर (On Incident) स्वत: संज्ञान लेकर (Taking Suomoto Cognizance) केंद्र और राज्य सरकारों से (From the Central and State Governments) 28 जुलाई तक (By July 28) कार्रवाई रिपोर्ट मांगी (Sought an Action Taken Report) ।


भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ में शामिल न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा और मनोज मिश्रा ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कि अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो शीर्ष अदालत “कदम उठाने” के लिए बाध्य होगी। पीठ ने कहा, ”हम सरकार को कार्रवाई करने के लिए थोड़ा समय देंगे, अन्यथा हम कार्रवाई करेंगे।” शीर्ष अदालत ने केंद्र और राज्य सरकार से 28 जुलाई तक उठाए गए कदमों के बारे में उसे अवगत कराने को कहा। अदालत ने कहा कि वह इस घटना से “अत्‍यधिक परेशान” है और इसे ” अत्‍याचार की पराकाष्‍ठा करार दिया।”

मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के एक दिन बाद चार मई को हुई इस घटना का वीडियो बुधवार को वायरल हुआआ। इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) के अनुसार, दोनों महिलाओं को भीड़ द्वारा नग्न अवस्था में घुमाने के बाद धान के खेत में सामूहिक बलात्कार किया गया। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की निंदा की और इसे देश के 140 करोड़ लोगों के लिए शर्मनाक बताया।

संसद के मॉनसून सत्र से पहले मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “आज मेरा दिल दर्द और गुस्से से भर गया है. मणिपुर की जो घटना सामने आई है, किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है।” उन्‍होंने कहा मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”

Share:

मणिपुर मुद्दे पर हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

Thu Jul 20 , 2023
नई दिल्ली । मणिपुर मुद्दे पर (Over Manipur Issue) हंगामे के बाद (After Uproar) राज्यसभा की कार्यवाही (Rajya Sabha Proceedings) कल तक के लिए (Till Tomorrow) स्थगित हो गई (Adjourned) । कांग्रेस समेत अधिकांश विपक्षी दल मणिपुर में जारी हिंसा के मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा की मांग कर रहे थे। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved