• img-fluid

    SBI से लोन लेना हुआ महंगा, आज से प्रभावी हो रही नई दरें, कितनी बढ़ेगा ब्याज

  • December 15, 2023

    नई दिल्ली: SBI ने एमसीएलआर या मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंडिंग बेस्ड लेंडिंग रेट में 0.15 फीसदी (15 बेसिस पॉइंट) की वृद्धि कर दी है. नई दरें आज यानी 15 दिसंबर 2023 से लागू हो गई हैं. एमसीएलआर पर न्यूनतम ब्याज दर होती है जिस पर कोई बैंक आपको लोन देता है. यानी एसबीआई से लोन लेना अब महंगा हो गया है. स्टेट बैंक का बेस रेट पहले 10.10 फीसदी था जिसे बढ़ाकर पर 10.25 फीसदी कर दिया गया है.

    वहीं, एमसीएलआर पर आधारित लोन अब 8 से 8.85 फीसदी के बीच मिलेगा. ओवरनाइट एमसीएलआर 8 फीसदी और 1 व 3 महीने के लिए एमसीएलआर 8.20 फीसदी हो गया है. 6 महीने के लिए एमसीएलआर में 10 बेसिस पाइंट की वृद्धि कर इसे 8.55 फीसदी कर दिया गया है. 1 साल के कंज्यमूर लोन के लिए एमसीएलआर पर 8.65 फीसदी हो गया है. 2 और 3 साल के लिए एमसीएलआर को 10 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाकर क्रमश: 8.75 और 8.85 फीसदी कर दिया गया है.


    बैंक ने बेंचमार्क लेंडिंग रेट को भी बढ़ा दिया है. यह नई दरें भी आज से ही लागू हो रही हैं. बीपीएलआर 14.85 फीसदी से 25 बीपीएस बढ़कर 15 फीसदी प्रतिवर्ष कर दी गई है. आपको बता दें कि एमसीएलआर के बढ़ने से होम, ऑटो और पर्सनल लोन की ब्याज दरों पर असर होगा. एमसीएलआर से नीचे कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान लोन नहीं दे सकता है. हालांकि, इसमें कुछ अपवाद हो सकते हैं.

    फिक्स्ड रेट वाले लोन पर एमसीएलआर का कोई असर नहीं होगा. बैंकों को अलग-अलग टेन्योर के लिए एमसीएलआर पब्लिश करना होगा. एमसीएलआर किसी भी लोन के लिए अगली रिसेट पुराना वाला ही रहेगा.

    Share:

    कल अपने मोहन का पलक-पावड़े बिछाकर स्वागत करेगा उज्जैन..हर घर से बरसेंगे फूल

    Fri Dec 15 , 2023
    लोकशक्ति पर भी स्वागत को लेकर बैठक-सुराना पैलेस, दशहरा मैदान से लेकर छत्रीचौक तक सैकड़ा मंच लगेंगे दशहरा मैदान से शुरू होगी दोपहर 3 बजे महारैली-आज से ही तैयारी शुरु उज्जैन। नवागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल शनिवार को दोपहर में उज्जैन पहुँचेंगे। यह पूरे उज्जैन के लिए गौरव का विषय है और आम जनता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved