नई दिल्ली (New Delhi)। एसबीआई (SBI) ने लघु अवधि की एक दिन से लेकर तीन साल तक की अवधि वाले कर्ज की ब्याज दरों (short term loan interest rates) में 0.10 फीसदी वृद्धि (0.10 percent increase) की है। नई दरें 15 फरवरी से लागू हो गई हैं।
एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, बैंक ने एक दिन के लिए कोष की सीमान्त लागत आधारित कर्ज दर (एमसीएलआर) को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 7.95 फीसदी कर दिया है। छह महीने की अवधि वाले कर्ज पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.40 फीसदी, एक साल पर 8.50 फीसदी, दो साल पर 8.60 फीसदी और तीन साल पर 8.70 फीसदी की गई है। उधर, बैंक 10 करोड़ रुपये से कम जमा वाले बचत खाते पर 2.70 फीसदी ब्याज दे रहा है। 10 करोड़ रुपये से अधिक की जमा पर ब्याज दर तीन फीसदी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved