img-fluid

इस बैंक से होम और कार लोन लेना हुआ सस्ता, ग्राहकों के लिए लॉन्च हुआ मानसून ऑफर

August 04, 2022

नई दिल्ली: अगर आप सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुखबरी है. दरअसल, बैंक ने अपने ग्राहकों को लिए मानसून ऑफर (Monsoon Offer) पेश किया है. इस ऑफर के जरिए ग्राहकों को सस्ता कार लोन और होम लोन का फायदा मिलेगा.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 1 अगस्त 2022 से ‘रिटेल बोनांजा-मानसून धमाका’ (Retail Bonanza-Monsoon Dhamaka) ऑफर लॉन्च किया है. बैंक ने अपनी महा सुपर होम लोन और महा सुपर कार लोन योजनाओं के लिए फुल प्रोसेसिंग फीस Processing Fees) पर छूट देने की बात कही है. त्योहारों के मौसम में उत्साह और खुशी भरने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपने रिटेल ग्राहकों के लिए कई विशेष ऑफर प्रस्तुत कर रहा है. बैंक क्रमशः 7.30% और 7.70% से शुरू होने वाली ब्याज दर के साथ होम लोन और कार लोन प्रदान कर रहा है. रिटेल प्रोडक्ट्स के साथ कई आकर्षक सुविधाओं का भी प्रस्ताव है जैसे होम लोन में रेगुलर रीपेमेंट पर तीन मुफ्त ईएमआई, कार और होम लोन में 90% तक की ऋण सुविधा, कोई पार्ट टाइम चार्ज, प्री क्लोजर चार्ज और प्री पेमेंट चार्ज नहीं आदि.


बैंक 3 लाख सुपये तक शून्य प्रोसेसिंग फीस के साथ 7.70% की आकर्षक ब्याज दर पर 25 लाख रुपये तक बाधारहित गोल्ड लोन की सुविधा भी दे रहा है. बैंक ने 15 मिनट के भीतर गोल्ड लोन की सुविधा के लिए अपनी विभिन्न शाखाओं में एक विशिष्ट काउंटर ‘गोल्ड लोन पॉइंट’ स्थापित किया है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमडी और सीईओ ए. एस. राजीव ने कहा कि “हम अपने रिटेल ग्राहकों को अत्यंत आकर्षक मूल्यों का प्रस्ताव दे रहे हैं और ‘रिटेल बोनान्जा – मानसून धमाका’ऑफर हमारे ग्राहकों के लिए आइसिंग ऑन दी केक होगा जो उत्सव का आनंद लेने के लिए उन्हें ज्यादा बचत करने में सहायता करेगा.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ए. बी. विजयकुमार ने बताया, “त्योहारों के इस मौसम के लिए मानसून धमाका ऑफर के साथ हम अपने ग्राहकों को होम और कारलो प्राप्त करने के लिए एक आकर्षक सौगात देना चाहते हैं, जिससे ग्राहक कम ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस की छूट से लाभान्वित होंगे.”

Share:

हिरासत के दौरान ED ने मुझे बंद कमरे में रखा : संजय राउत

Thu Aug 4 , 2022
मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कथित धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किए गए शिवसेना सांसद संजय राउत ने बृहस्पतिवार को एक विशेष अदालत के समक्ष कहा कि हिरासत के दौरान एजेंसी ने उन्हें एक ऐसे कमरे में रखा जिसमें खिड़की और हवा की निकासी का कोई रास्ता नहीं था. राउत ने बृहस्पतिवार को धनशोधन रोकथाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved