नई दिल्ली: आपकी जेब पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. आज से कमर्शियल एलपीजी गैस कनेक्शन लेना महंगा हो गया है. ऐसा सिक्योरिटी डिपॉजिट की रकम में की गई वृद्धि के कारण हुआ है. इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी कनेक्शन लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट बढ़ा दिया था. बढ़ी हुई कीमतें 28 जून से लागू हो गई हैं. ग्राहकों को 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन के लिए 2550 रुपये के बजाय 3600 रुपये देने होंगे. गौरतलब है कि सिक्योरिटी डिपॉजिट में 1050 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
47 किलोग्राम वाला गैस कनेक्शन भी महंगा
47 किलोग्राम वाले गैस कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट में भी वृद्धि की गई है. अब इसकी कीमत 7350 रुपये हो गई है जो पहले 6450 रुपये थी. इसकी कीमत में 900 रुपये का इजाफा किया गया है. वहीं, 14.2 किलो वाले गैस कनेक्शन के लिए अब 1450 रुपये की जगह 2200 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर देने होंगे. इसमें 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. 5 किलो वाले गैस कनेक्शन के लिए अब 1150 रुपये देने होंगे.
और क्या हुआ महंगा
इसी के साथ रेगुलेटर की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है. अब एक रेगुलेटर 250 रुपये का दिया जाएगा जो पहले 150 रुपये का मिलता था. अगर रेगुलेटर टूटता या खराब होता है तो उसे बदलने के लिए 300 रुपये देने होंगे. खबरों के अनुसार, करीब 10 साल बाद गैस कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट को बढ़ाया गया है.
2 हफ्ते पहले महंगा हुआ था घरेलू एलीपीजी कनेक्शन
घरेलू रसोई गैस का नया कनेक्शन (LPG Connection) 16 जून को महंगा हो गया था. 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के सिक्योरिटी अमाउंट में कंपनियों ने 750 रुपये का इजाफा कर दिया था. इसका मतलब है कि अब नया घरेलू गैस कनेक्शन लेने के लिए ग्राहक को 2,200 रुपये देने होंगे. जबकि पहले यह राशि 1450 रुपये थी. पांच किलोग्राम वाले सिलेंडर के लिए भी अब 350 रुपये ज्यादा देने होंगे. सिलेंडर के साथ दिए जाने वाले गैस रेगुलेटर की कीमत भी 100 रुपये बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि अब अगर उज्ज्वला योजना के लाभार्थी भी दूसरा गैस कनेक्शन लेते हैं तो उन्हें भी बढ़ा हुआ पैसा देना होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved