इंदौर न्यूज़ (Indore News) क्राइम

बिजली चोरी में गई महिला की जान 500 रुपए लेकर एमपीईबी वाले ने बड़ी लाइन से जोड़ दिया बिजली का तार

इन्दौर। एक महिला की जलने से मौत हो गई। मौत के पीछे बिजली चोरी का मामला सामने आ रहा है। महिला की दुकान पर एक कार सवार पहुंचा और रुपए लेकर उसी ने बड़ी लाइन में बिजली का तार जोड़ दिया। तेजाजी नगर में रहने वाली सुशीला पति रामचरण के बेटे राकेश की शहनाई गार्डन के पास चाय नाश्ते की गुमटी है। राकेश किसी काम से दुकान से घर गया था।


दुकान पर वह मां को बैठाकर गया था। दुकान पर बिजली कनेक्शन होना बाकी था। एक कार सवार दुकान पर सिगरेट पीने आया और कहने लगा कि वह एमपीईबी का कर्मचारी है। 500 रुपए में वह ऊपर से जा रही बड़ी लाइन में तार जोडक़र कनेक्शन कर देगा। बताया जा रहा है कि बड़ी लाइन में जैसे ही तार जोड़ा तो आग के गोले निकले और दुकान में बैठी महिला उसमें जल गई थी। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। यह पता लगाया जा रहा है कि बड़ी लाइन में कनेक्शन जोडऩे वाला कौन था।

Share:

Next Post

घर तोड़े, बिजली के मीटर सडक़ पर लटके, हो सकता है हादसा

Mon Jun 20 , 2022
बारिश में निगम की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ेगी इन्दौर। पिछले दिनों इमली बाजार चौराहे से राजबाड़ा तक के हिस्से में कई रहवासियों ने अपने मकानों के बाधक हिस्से हटाने का काम शुरू किया था, जो लगभग पूरा होने आया है। इसके बाद वहां लगे बिजली के खंभे सडक़ के बीचोंबीच हो गए हैं और […]