नई दिल्ली। दुनियाभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) का पर्व इस बार 31 अगस्त को मनाया जाएगा. गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश (Lord Ganesha) का जन्मोत्सव माना जाता है. मान्यता है कि अगर आपके जीवन में तमाम बाधाएं बार-बार आपका रास्ता रोक रही हैं. बनते हुए काम अटक रहे हैं तो आप गणेश चतुर्थी पर खास उपाय कर सकते हैं. आज हम आपको भगवान गणेश को खुश करने के ऐसे ही खास उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
गणेश चतुर्थी पर करें गुड़ का उपाय
अगर आपका परिवार आर्थिक तंगी(Cash-strapped) से जूझ रहा है तो आप गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) वाले दिन सुबह उठकर स्नान करें. इसके बाद गुड़ में देसी घी मिलाकर गणपति को उसका भोग लगाएं. फिर उस गुड़ को गौ माता को खिला दें. आपके इस उपाय से भगवान गणेश प्रसन्न होंगे और आपको मनचाहा फल देंगे.
शुद्ध जल से करें अभिषेक
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) पर देश-दुनिया में जोर-शोर से गणेश उत्सव मनाया जाता है. इस दिन आप गणेश जी की प्रतिमा का शुद्ध जल से अभिषेक करें. इसके साथ ही गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें. मान्यता है कि ऐसा करने से सिद्धि विनायक अपने भक्तों की सभी समस्याओं को हर लेते हैं.
दुर्वा घास का उपाय भी लाभकारी
आप गणेश चतुर्थी पर दुर्वा घास का उपाय भी अपना सकते हैं. आप अपने घर में पीले रंग की गणेश प्रतिमा लाकर उसकी स्थापना करें. इस दौरान श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए हल्दी की 5 गांठों को भगवान गणेश की प्रतिमा पर चढ़ाएं. इसके बाद आप श्री गजवकत्रम नमो नम: का जाप करके दूब घास की 108 पत्तियों पर गीली हल्दी लगाएं और उन्हें फिर गणपति पर अर्पित कर दें.
पीले रंग की मिठाई का लगाएं भोग
अगर घर में लड़के की शादी में दिक्कतें आ रही हैं तो आप इसका उपाय भी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) पर कर सकते हैं. आप गणेश चतुर्थी वाले दिन घर में पीले रंग की मिठाई बनाएं. इसके बाद उन मिठाई को भगवान गणेश को अर्पित कर दें. माना जाता है कि यह उपाय करने से लड़के की शादी के योग बन जाते हैं.
इस मंत्र का जाप पहुंचाता है फायदा
अगर आप या आपके परिवार के लोग अक्सर किन्हीं समस्याओं से घिरे रहते हैं तो गणेश उत्सव पर आप इसका निदान भी कर सकते हैं. धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक आप गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) पर विधि विधान के साथ गणपति की पूजा करें. इसके साथ ही आप ‘ऊं गं गौं गणपतये विघ्न विनाशिने स्वाहा’ मंत्र का 21 माला जाप करें. ऐसा करने से सिद्धि विनायक प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद बरसाते हैं.
जरूरतमंदों को करें दान
भगवान गणेश (Lord Ganesha) को प्रसन्न करने के लिए आप गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) पर जरूरतमंदों को दान करें. इनमें फल, अनाज, कपड़े और कुछ रुपये शामिल हो सकते हैं. मान्यता है कि जरूरतमंदों को दान दिए जाने और उनकी मदद करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved