• img-fluid

    11 अगस्त तक कर लें ये विशेष उपाय, महादेव की बरसेगी मेहरबानी, पूरी होगी मनोकामनाएं

  • July 26, 2022

    नई दिल्‍ली। पंचांग के सभी बारह महीनों का अपना अपना महत्व है किंतु जब बात सावन की आती है तो उसका अपना अलग ही विशेष महत्व है. सावन का महीना पूरी तरह से भगवान शिव (Lord Shiva) का महीना माना जाता है क्योंकि इस महीने में भगवान विष्णु(Lord Vishnu) पाताल लोक में रहते हैं और भगवान शिव ही संसार के पालनकर्ता के रूप में कार्य करते हैं. इसीलिए इस महीने में भगवान शिव की पूजा अधिक फलदायी होती है. यूं तो हर भक्त भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ करता है किन्तु यदि वह अपने(Worship) व्यवहार और स्वभाव में परिवर्तन कर ले तो भी भोले शंकर (Bhole Shankar) की प्रसन्नता और कृपा पा सकता है.



    सात्विकता का पालन करें
    सावन की महीना सात्विकता का महीना होता है इसलिए कम से कम इस महीने में तामसी प्रवृत्ति का त्याग कर सात्विकता की ओर बढ़ना चाहिए. वैसे तो सात्विकता पूरे जीवन के लिए ही ठीक है किंतु यदि ऐसा पालन करना मुश्किल है तो कम से कम सावन के महीने में तो कर ही सकते हैं. मांस, मदिरा आदि को अति तामसी भोजन माना जाता है इसलिए सावन मास में इसका सेवन छोड़ कर सात्विक रहने का नियम मानना चाहिए. इस महीने में सादा, सुपाच्य भोजन ही करना चाहिए.

    प्रसन्नता और संपूर्णता का भाव जागृत करें
    देखा जाता है कि कुछ लोगों को छोटी छोटी बातों पर क्रोध आ जाता है और वह आग बबूला हो जाते हैं. इसी तरह विचारों में नकारात्मका बनी रहती है, इसे छोड़ते हुए आपको अपने मन में प्रसन्नता और संपूर्णता का भाव जागृत करते हुए एकाग्र हो कर शिव की आराधना में लीन रहना चाहिए.

    बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें
    सावन माह में बुजुर्गों, गुरुओं, माता-पिता और विद्वानों का सम्मान करना चाहिए, भूल कर भी इनका अपमान या कटु वचन नहीं बोलना चाहिए. अपमान या कटु वचन बोलने वाला व्यक्ति खूब पूजा पाठ और व्रत उपवास करने के बाद भी भगवान शिव की कृपा से वंचित रह जाता है.

    सावन में बैल की सेवा करें
    बैल शिव जी की सवारी नंदी का प्रतीक है. जब भी शिवालय जाएं तो वहां नंदी जी का भी अभिषेक करें, उनपर जलाएं एवं तिलक करें. उसकी सेवा करें और कम से कम सावन में उसके चारे पानी का प्रबंध करें तो स्वाभाविक रूप से शिव जी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं. बैल के साथ हिंसा नहीं करना है.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    असम में जापानी इंसेफेलाइटिस संक्रमण से दो और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 41 पहुंची

    Tue Jul 26 , 2022
    गुवाहाटी। असम (Assam) में सोमवार को जापानी इंसेफलाइटिस (Japanese Encephalitis) से दो और लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद इससे इस महीने मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गयी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी. बयान में कहा गया है कि राज्य में सोमवार को जापानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved