आज का दिन मंगलवार (Tuesday) और मान्यता के अनुसार इस संकटमोचन हनुमान जी (Hanuman ji) की विशेष रूप से पूजा की जाती है। इस दिन हनुमान जी की पूजा (worship) करने से जीवन के समस्त कष्टों का नाश हो जाता है। अगर कोई भी व्यक्ति सच्चे मन से संपूर्ण श्रद्धा के साथ मंगलवार का व्रत रखकर बजरंगबली का स्मरण करता है तो उसके सभी तरह के शारीरिक रोग दूर हो जाते हैं और वह हर तरह के भय से मु्क्त हो जाता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने वाले लोगों की कुंडली से मंगलदोष का प्रभाव नगण्य हो जाता है।
इतना ही नहीं ऐसे जातक का मंगल ग्रह भी बलवान हो जाता है। अगर आप भी अपने जीवन में किसी तरह के संकट का सामना कर रहे हैं तो मंगलवार का व्रत करें और इस दिन हनुमान जी से जुड़े कुछ विशेष उपाय करें इससे कष्ट दूर हो जाएंगे।
मंगलवार को करें ये उपाय
– मंगलवार के दिन जो भी व्यक्ति सच्चे मन से पूर्ण समर्पण के साथ बजरंगबाण का पाठ करता है उसके जीवन से शत्रुओं का नाश हो जाता है। यह पाठ 21 दिन तक एक निश्चित स्थान पर बैठक करना चाहिए। इसके साथ ही जीवन में सत्य के मार्ग पर चलने का प्रण भी लेना चाहिए। हनुमान जी सिर्फ सच्चे लोगों का ही साथ देते हैं।
– आप अगर किसी तरह की शारीरिक व्याधि से पीड़ित हैं तो जल का एक पात्र हनुमान जी की प्रतिमा के सामने रखें और हनुमान बाहुक का 21 या 26 दिनों तक पाठ करें। पाठ पूर्ण होने के बाद उस जल को ग्रहण कर लें और दूसरा जल रख दें। बजरंगबली की कृपा वर्षा से समस्त पीड़ा से मुक्ति मिल जाएगी।
– आपको अगर अंधेरे से या फिर भूत-प्रेत का हर वक्त डर सताता है या फिर किसी अन्य प्रकार का भय निरंतर मन में बना रहता है तो आप मंगलवार के दिन पूजा के वक्त ‘ॐ हं हनुमंते नम:’ का 108 बार जाप करें।
– आपकी कुंडली में मंगल दोष है या फिर शनि से पीड़ित हैं तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ या सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। हनुमान जी की कृपा से शनि और यम कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगे।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved