• img-fluid

    Whatsapp इस्तेमाल करते समय बरतें ये सावधानी, वरना ठगी का हो सकते हैं शिकार

  • August 22, 2022

    नई दिल्‍ली. ठगी करने वाले अब वॉट्सऐप (whatsapp) के जरिए भी ठगने में कसर नहीं छोड़ रहे. लिंक के जरिए फिशिंग या ‘फ्रेंड इन नीड’ (Friend in need) स्कैम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसी घटनाएं बढ़ने पर आपराधिक जांच विभाग (CID) और यहां तक कि वॉट्सऐप कंपनी की तरफ से भी यूजर्स को आगाह किया जाता रहा है. वॉट्सऐप के स्कैमर आमतौर पर आपके दोस्तों / परिवार के नंबरों के जरिए स्‍कैम करते हैं. ऐसे स्‍कैम आपके लिए तब ज्यादा नुकसानदायक होते हैं जब आपका एक्टिव वॉट्सऐप नंबर आपके पास न हो या मोबाइल ही कहीं गुम हो गया हो.



    वॉट्सऐप पर होने वाले स्कैम से खुद को सुरक्षित रखने का पहला तरीका ये है कि अगर आपको कोई संदिग्ध मैसेज रिसीव होता है, तो उसे क्लिक न करें. उदाहरण के लिए, वॉयस नोट को कॉल करना या रिक्वेस्ट करना किसी को जांचने का आसान तरीका है कि वे कौन हैं. वॉट्सऐप पर अगर देश से बाहर की अथवा अनजान नंबर से वीडियो कॉल आ रही है तो उसे भी सोच-समझकर उठाएं.

    दूसरी बात यह कि यदि आपका या आपके किसी परिचित का मोबाइल फोन (mobile phone) खो गया हो तो फौरन पुलिस को सूचित करें. यदि कोई स्‍कैम हो चुका हो तो उस नंबर को ब्लॉक कराएं. चूंकि, मोबाइल गुम होने की स्थिति में बहुत संभावना है कि उसका इस्तेमाल परेशान करने वाले मैसेज भेजने के लिए किया जा सकता है.

    वॉट्सऐप के स्‍कैम से बचाने के लिए एक मामले में साइबर सेल ने कहा कि, ‘यदि आपको किसी दोस्त या परिवार के सदस्य से पैसे मांगने का कोई मैसेज रिसीव होता है, तो उसे तुरंत पैसे भेजने के बजाय, एक बार अपने उस परिचित को कॉल कर लें. साथ ही आपको मिले मैसेज के सोर्स की भी जांच करें.

    संदिग्ध मैसेज आए तो उसमें यूज की गई भाषा पर भी गौर करें, क्योंकि इस तरह के मैसेज में टाइपिंग एरर ज्‍यादा होती हैं. वॉट्सऐप में जालसाज रैकेट लिंक के जरिए ज्‍यादा फंसाते हैं, इसलिए लिंक कॉपी न किया करें. वॉट्सऐप के एक बयान में यह कहा भी गया है, ‘आपको कोई संदिग्ध मैसेज आए…तो वॉयस नोट को कॉल करना या रिक्वेस्ट करना किसी को यह जांचने का आसान तरीका है कि वे कौन हैं.’

    Share:

    एक साल में 14 हिट फिल्में देकर Chiranjeevi ने मचाया था तहलका, फीस में अमिताभ बच्चन को भी दी थी मात

    Mon Aug 22 , 2022
    डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1955 में जन्मे चिरंजीवी का नाम उन अभिनेताओं में शुमार है, जिनकी लोकप्रियता न सिर्फ सिर्फ भारत में है बल्कि इन्हें चाहने वाले विदेशों में भी मौजूद हैं। अभिनेता ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved