हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है। पंचांग के अनुसार, आश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहते हैं। शरद पूर्णिमा की रात को मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) धन की वर्षा करती हैं। मान्यता है कि इस दिन रात्रि के समय मां धरती लोक पर विचरण करती हैं। शास्त्रों के अनुसार इसी दिन समुद्र मंथन (ocean churning) से मां लक्ष्मी की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए इसे मां लक्ष्मी का प्राकट्य दिवस भी माना जाता है।
शरद पूर्णिमा पर रात्रि के समय मां लक्ष्मी(Maa Lakshmi) की पूजा करने का प्रावधान है। यह दिन मां लक्ष्मी को खुश के लिए बेहद खास होता है। इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। कहते हैं कि इन उपायों को करने से घर धन-धान्य से भरा रहता है। इस बार 19 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है। इसे कोजागरी पूर्णिमा भी कहते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस दिन आप कैसे मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं।
-शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) पर सुबह उठकर स्नान आदि करने के पश्चात एक साफ चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद मां की विधिवत पूजा (worship) करके लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ जरूर करें। कहते हैं कि इस स्तोत्र का पाठ शरद पूर्णिमा के दिन करने से मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं जिससे आपका घर धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है।
-सनातन धर्म में पूजा में पान के इस्तेमाल को बहुत महत्व दिया जाता है क्योंकि पान के पत्ते को बहुत पवित्र और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसलिए शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और उनको पान अर्पित करें। बाद में वह पान घर के सदस्यों में प्रसाद स्परूप बांट दें। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
-शरद पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर घर की साफ-सफाई और स्नान करने के बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें सफेद मिठाई या फिर केसर की खीर का भोग लगाएं। इसके बाद संध्या के समय मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का पूजन एक साथ करें। इससे मां लक्ष्मी के साथ श्री हरी की कृपा भी प्राप्त होती है। आपके घर में संपन्नता आती है।
-ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी को सफेद रंग की कौड़ियां बेहद पसंद हैं। इसलिए शरद पूर्णिमा के दिन संध्या के समय मां लक्ष्मी की पूजा में कौड़ियां भी शामिल करें। कम से कम पांच कौड़ियों को पूजा के स्थान पर रखें और पूजा समाप्त हो जाने पर लाल रंग के कपड़े में पोटली बनाकर इन कौड़ियों को अपनी अलमारी में रख दें। इससे हमेशा धन की बरकत बनी रहती है।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved