नई दिल्ली। अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) का पावन पर्व आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मान्यताओं के अनुसार,आज के दिन भगवान विष्णु(Lord Vishnu) की विधिवत पूजा करने से सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। सत्यनारायण भगवान के स्वरूप में महाविष्णु ही अनंत रूप हैं। इस दिन भगवान सत्यनारायण (Lord Satyanarayan) के साथ अनंत देव की पूजा भी की जाती है, साथ ही सत्यनारायण कथा सुनने से असीम कृपा की प्राप्ति होती है। आज के दिन व्रत रखने के साथ गणेश विसर्ज(Ganesh Visarjan) होगा। आज के दिन पूजा पाठ करने के साथ ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपायों को अपनाने से सुख-समृद्धि (happiness and prosperity) की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
अनंत चतुर्दशी के उपाय
बुरी नजर से बचने के लिए
अनंत चतुर्दशी के दिन सत्यनारायण कलश पर चौदह लौंग चढ़ाएं। इसके बाद इन्हें चौराहे में फेंक दें। ऐसा करने से बुरा नजर से व्यक्ति बचा रहेगा।
परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए
अनंत चतुर्दशी के दिन सूर्यास्त से पहले भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाएं। खीर में तुलसी दल जरूर रखें। इस भोग से भगवान जल्द प्रसन्न होते हैं।
वाद-विवाद से निजात पाने के लिए
अगर किसी व्यक्ति से लंबे समय से वाव-विवाद चल रहा है और इससे मुक्ति चाहते हैं तो आज के दिन सत्यनारायण भगवान के कलश में 14 जायफल चढ़ाएं। बाद में इन्हें जल में प्रवाहित कर दें।
शत्रुओं पर विजय पाने के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अनंत चतुर्दशी के दिन अनंत कलश की स्थापना करना चाहिए। इसके बाद इसमें गुड़ अर्पित करें और बाद में गाय को खिला दें। इससे शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी।
खुशहाली के लिए
अनंत चतुर्दशी के दिन शाम के समय लाल चंदन को कपूर के साथ जलाएं और इसके धुएं को पूरे घर में दिखाएं। ऐसा करने से घर में खुशहाली आएगी।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved