• img-fluid

    मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को गंभीरता से लें

  • May 11, 2023

    • जिले में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिविरों कि, की गई शुरुआत…

    गुना। कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए0 द्वारा जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली गयी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर श्री मुकेश कुमार शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक के आरंभ में कलेक्टर द्वारा आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि अभियान अंतर्गत नागरिकों को प्रदान की जाने वाली चिन्हांकित 67 सेवाओं से संबंधित आवेदन दो श्रेणियों के होंगे – पूर्व से प्राप्त और लंबित आवेदन तथा नवीन प्राप्त आवेदन। चिन्हांकित 67 सेवाओं से संबंधित ऐसे आवेदन जो नागरिकों द्वारा पूर्व से दिये गये हैं और अभी निराकृत नही हुए हैं या किसी कारण से लंबित है, ऐसे सभी आवेदनों का अंतिम निराकरण इस अभियान के दौरान 31 मई 2023 तक किया जायेगा। इन शिविरों में नागरिक इन 67 सेवाओं से संबंधित नवीन आवेदन दे सकते हैं, जिनको पृथक से पंजीकृत कर उनका निराकरण 15 जुलाई 2023 तक कराया जावेगा। इन 67 सेवाओं से संबंधित जिन आवेदनों को स्वीकार कर उनका अंतिम निराकरण कर दिया जाएगा, उनके इस आशय के प्रमाण-पत्र ग्राम/ शहरी वार्ड स्तर पर वितरित किए जायेंगे। शिविरों में यदि चिन्हांकित 67 सेवाओं से अन्य कोई आवेदन दिये जाते हैं तो उसे भी पृथक से पंजीकृत कर समय-सीमा में निराकृत करें।


    अधिकारियों को प्रेषित करेंगे
    शिविर के दौरान संबंधित ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय के वार्ड में जिन शिकायतों की मैपिंग की गयी है, उन शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। निराकरण हेतु संबंधित विभाग शिकायतकर्ता को शिविर में उपस्थित होने के लिए सूचना करेंगे। समस्त शिकायतों की जानकारी भी शिविर में नोडल अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी द्वारा पृथक से संधारित की जायेगी। जनसुनवाई में प्राप्त समस्त आवेदन जो संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किए गए हैं।

    Share:

    राज्य सरकार मां-बहन बेटी के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी : मुख्यमंत्री

    Thu May 11 , 2023
    सामूहिक विवाह सम्मेलन: 415 कन्याओं को दो करोड़ 33 लाख रूपए के चैक वितरित किए सीहोर। सीहोर जनपद के ग्राम गुड़भेला में मु यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह स मेलन आयोजित किया गया। इस विवाह स मेलन में 415 जोड़ें दांपत्य सूत्र में बंधे। इनमें 283 विवाह तथा 132 जोड़ों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved