• img-fluid

    ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर तीन दिन में लें रिफंड, अन्यथा नहीं मिलेगा पैसा

  • December 31, 2021

    • रेलवे ने किया कैंसिल होने वाले टिकट के रिफंड में बड़ा बदलाव

    भोपाल। रेलवे ने कोरोना काल में रिफंड के नियम को बदलते हुए टिकट निरस्त करवाने पर छह माह की समय सीमा तय की थी, उसको बदलते हुए अब तीन दिन की समय सीमा तय कर दी है। अब गुरूवार से इस नियम में बदलाव करते हुए 2015 में बनाए गए रिफंड के नियम को लागू करने के आदेश जारी हो गए है।



    जानकारी के अनुसार कोरोना काल में ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर छह माह तक रिफंंड लिया जा सकता था, लेकिन अब इस नियम में बदलाव कर दिया है, अगर आप अपना ट्रेन टिकट कैंसिल करवा चुके हैं, तो तीन दिन के अंदर टीडीआर भरकर पैसा वापस ले लें। अन्यथा आपको कैंसिलेशन का पैसा नहीं मिलेगा।

    पुराना नियम हुआ लागू
    रेल मंडल में त्योहार एक्सपे्रस, स्पेशल एक्सपे्रस सहित अन्य सभी ट्रेन को नियमित ट्रेन के रुप में चलाया जा रहा है। इसलिए कोविड-19 से संबंधित कई पाबंदियां भी वापस ली जा चुकी है, इसलिए कोविड-19 के दौरान टिकट निरस्तीकरण एवं धन वापसी के लिए जो समय सीमा में विस्तार किया गया था। उसे समाप्त करते हुए गुरूवार से कोविड-19 पूर्व में प्रचलित टिकट निरस्त व रिफंड के नियम को लागू किया जा रहा है।

    अब 6 माह नहीं 3 दिन
    कोरोना काल में 6 माह तक टिकट निरस्त कर टीडीआर भरकर रिफंड लिया जा सकता था, अब इसमें बदलाव कर तीन दिन की समय सीमा रहेगी। कोविड-19 के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए टीडीआर फाईल करने के लिए समय में छूट दी गई थी। उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है तथा यह सुविधा अगले आदेश तक जारी रहेगी।

    Share:

    कलेक्टरों से अनारक्षित सीटों पर चुने ओबीसी नेताओं की सूची मांगी

    Fri Dec 31 , 2021
    पंचायत चुनाव में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के लिए आंकड़े जुटा रही प्रदेश सरकार भोपाल। प्रदेश की पंचायतों में ओबीसी वोटर्स की गिनती कराने का आदेश देने के बाद राज्य सरकार अब यह जानकारी जुटा रही है कि प्रदेश की पंचायतों में अनारक्षित सीटों पर पिछले सालों में कितने ओबीसी नेता निर्वाचित हुए हैं। पिछड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved