नई दिल्ली। व्यक्तिगत जरूरतों के लिए आजकल लोन (Loan) लेना आम बात हो गई है। फिर चाहे वह शादी हो, विदेश टूर हो या फिर किसी तरह की इमरजेंसी। मुश्किल के इस दौर में अगर आप पसर्नल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए सरकारी बैंकों ने खास पहल की है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक (SBI), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) आसान ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं।आइए जानते हैं इन तीनों बैंकों की ब्याज दरें…
भारतीय स्टेट बैंक (SBI): इस तरह ले सकते हैं लोन
अगर आप SBI से लोन लेना चाहते हैं तो यह आपको केवल 7208933142 नंबर पर एक मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद आपको बैंक की तरफ से बैक कॉल आएगा और आपके लोन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ग्राहक टोल फ्री नंबर 1800 11 2211 पर कॉल कर सकते हैं। चाहें तो SMS भेजकर भी पर्सनल लोन की जानकारी हासिल सकते हैं। इस लोन की ब्याज दर 9.60 फीसदी है। आप 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
पर्सनल लोन लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
>> सावधानी के साथ बैंक चुनें।
>> ब्याज दर की गणना करें।
>> जीरो फीसदी EMI स्कीम के झांसे में न आएं।
>> अन्य चार्ज को भी देख लें।
>> पर्सनल लोन की लागत चेक कर लें।
>> समय से पहले लोन को बंद करने के विकल्प को भी देखें।
>> कई बैंकों से न करें संपर्क।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved