• img-fluid

    चश्मा उतारो… एयरपोर्ट पर टशन में थी कियारा आडवाणी, CISF जवान ने निभाई अपनी ड्यूटी

  • October 26, 2024

    डेस्क: टशन में एयरपोर्ट पहुंची अभिनेत्री कियारा आडवाणी से सीआईएसएफ के जवान ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे सुनने के बाद वह कुछ पलों के लिए ‘सन्‍न’ रह गईं. हालांकि, अगले ही पल कियारा को यह समझ में आ गया कि गलती उनकी ही है, सीआईएसएफ का जवान तो सिर्फ उनसे गलती सुधारने के लिए कह रहा है. इसके बाद, कियारा आडवाणी ने अपनी गलती सुधारी, जिसके बाद उन्‍हें एयरपोर्ट की डिपार्चर टर्मिनल बिल्डिंग में दाखिल होने की इजाजत दी गई.

    दरअसल, यह वाकया मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. अदाकारा कियारा आडवाणी दिल्ली जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थीं. एयरपोर्ट के डिपार्चर टर्मिनल एंट्रेंस गेट पर खड़े सीआईएसएफ के जवान को ई-टिकट और पहचान पत्र दिखाने के बावजूद अभिनेत्री कियारा आडवाणी को टर्मिनल के अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली. दरअसल, टशन में पहुंची कियारा से यहां पर एक छोटी सी चूक हो गई थी. टर्मिनल गेट पर पहुंचने के बावजूद उन्होंने अपना काला चश्मा नहीं उतरा था.


    फोटो आईडी से चेहरे के मिलान के दौरान जैसे ही सीआईएसएफ जवान की निगाह कियारा के चेहरे पर गई, तो उन्‍होंने बिना किसी संकोच के अभिनेत्री से चश्मा उतारने के लिए कह दिया. जवान की बात सुनते ही कियारा के चेहरे के भाव कुछ सेकेंड के लिए बदल गए. हालांकि, इसी बीच उन्‍होंने अपना चश्मा उतार दिया. इसके बाद, सीआईएसएफ के जवान ने आईडी में मौजूद फोटो से आंखों का मिलान किया, इसके बाद ही अभिनेत्री कियारा आडवाणी को मुंबई एयरपोर्ट में दाखिल होने की इजाजत मिल पाई.

    कियारा आडवाणी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग जहां एक तरफ कियारा को खरी-खरी बातें सुनाई हैं, वहीं दूसरी तरफ सीआईएसएफ के जवान की जमकर तारीफ हो रही है. राधिका नामक एक युवती ने इंटाग्राम में लिखा है कि सीआईएसएफ अधिकारी पर गर्व है जो अपनी ड्यूटी पूरी लगन से कर रहे हैं. वहीं, धीरज कोटेगर ने लिखा है कि जब अभिनेत्री की असली नायकों से मुलाकात हुई.

    Share:

    शरद पवार बड़े शातिर निकले, कांग्रेस नहीं उद्धव ठाकरे को दिया 41 सीटों का झटका

    Sat Oct 26 , 2024
    मुंबई: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के भीतर सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और शिवसेना के अपने-अपने दावे हैं. लेकिन, आधिकारिक तौर पर जो फॉर्मूला सामने आया है उसके हिसाब से अभी तक तीन दल 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. यानी 255 सीटों का खांका तैयार हो गया है. बाकी 28 सीटों पर अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved