img-fluid

‘ब्लाउज उतारो और…’, अमिताभ के सामने माधुरी दीक्षित से हुई अजीब डिमांड

  • April 10, 2025

    मुंबई: माधुरी दीक्षित बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से रही हैं. 80 और 90 के दशक में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं. लेकिन, एक ऐसी भी फिल्म थी, जिसके डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को उस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला कर लिया था. यही नहीं, अमिताभ बच्चन के बोलने के बाद भी इस डायरेक्टर ने किसी की एक ना सुनी और माधुरी से साफ कह दिया या तो सीन करो या फिल्म छोड़ दो.

    ये किस्सा साल 1989 कै है. उस दौर में टीनू आनंद ने ‘शनाख्त’ नाम की फिल्म के लिए लीड रोल में बिग बी और माधुरी दीक्षित को चुना था.वह कालिया और शहंशाह जैसी लोकप्रिय फिल्मों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके थे. ये साथ में उनकी तीसरी फिल्म थी. इसी फिल्म में उनकी माधुरी दीक्षित से तू-तू मैं-मैं हो गई थी. दोनों के बीच इतनी तीखी बहस हो गई कि उन्होंने माधुरी को लगभग फिल्म से निकाल ही दिया था.

    टीनू आनंद ने रेडियो नशा के साथ बातचीत में इस घटना का खुलासा किया था. उन्होंने उस सीन को याद किया, जिसमें अमिताभ बच्चन जंजीरों में बंधे होते हैं. वह माधुरी को बचाने की कोशिश कर रहे होते हैं, लेकिन गुंडे उन पर हावी हो जाते हैं. ऐसे में माधुरी को इस बीच आना था और कहना था- ‘जंजीरों में बंधे अकेले आदमी पर क्या हमला करना, जब उनके सामने एक औरत खड़ी है.’


    टीनू ने दावा किया था कि उन्होंने माधुरी को फिल्म साइन करने से पहले ही पूरा सीन समझा दिया था. उन्होंने कहा था, ‘मैंने माधुरी से कहा कि तुम्हें पहली बार अपना ब्लाउज उतारना है. हम तुम्हें ब्रा में दिखाएंगे. और मैं घास के ढेर या किसी भी चीज के पीछे कुछ भी छिपाउंगा नहीं. क्योंकि आप उस आदमी की मदद करने के लिए खुद को पेश कर रहे हैं जो आपकी मदद करने की कोशिश कर रहा है. इसलिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थिति है और मैं इसे पहले दिन ही शूट करना चाहता हूं. वह इस सीन से सहमत थीं.’

    फिर टीनू ने बताया कि शूटिंग के पहले दिन जब ये सीन शूट किया जाना था, माधुरी ने सीन करने से मना कर दिया था. ‘मैंने पूछा क्या हुआ’. उसने कहा, ‘टीनू, मैं यह सीन नहीं करना चाहती.’ मैंने कहा, ‘मुझे माफ करना, क्योंकि आपको यह सीन करना होगा.’ उसने कहा, ‘नहीं, मैं नहीं करना चाहती.’ जवाब में मैंने कहा, ‘ठीक है, पैकअप करो, फिल्म को अलविदा कहो. मैं अपनी शूटिंग रद्द कर दूंगा.’

    बाद में अमिताभ बच्चन ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘रहने दो, तुम उससे बहस क्यों कर रहे हो? अगर उसे कोई आपत्ति है…’ मैंने कहा, ‘अगर उसे आपत्ति थी, तो उसे फिल्म साइन करने से पहले ऐसा करना चाहिए था.’ हालांकि, बाद में माधुरी के सेक्रेटरी आए और टीनू से कहा कि माधुरी ये सीन करने के लिए तैयार हैं.

    Share:

    AAP के विधायक मेहराज मलिक को BJP-PDP ने मिलकर कूटा, जानें क्या थी वजह

    Thu Apr 10 , 2025
    नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन कानून पर जमकर हंगामा हुआ. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के सिंगल विधायक मेहराज मलिक (Mehraj Malik) और भाजपा-पीडीपी विधायकों के बीच हाथापाई के वीडियो भी सामने आए. भाजपा सदस्यों ने मेहराज मलिक पर हिंदू समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया. वहीं मेहराज मलिक का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved