डेस्क: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्रवण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज (Hariyali Teej) का पर्व मनाया जाता है. हरियाली तीज देश में मनाए जाने वाले तीन महत्वपूर्ण तीज त्योहारों में से एक है. हरियाली तीज पर भगवान शिव और देवी पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.
इस दिन सुहागन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, वहीं कुंवारी युवतियां अच्छे वर की कामना के साथ निर्जला व्रत रखती हैं. हरियाली तीज को श्रावणी तीज भी कहा जाता है. कहा जाता है हरियाली तीज की विधिवित पूजा करने से शिवजी और मां पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस साल हरियाली तीज का पर्व 31 जुलाई 2022 को मनाया जाएगा.
हरियाली तीज की पूजा सामग्री
हरियाली तीज पर शिव-पार्वती की पूजा विधि-विधान से की जानी चाहिए. पूजा में शिव-पार्वती की मूर्ति को शामिल करते हैं और चौकी रखते हैं.
पूजा में पीला वस्त्र, कच्चा सूता, नए वस्त्र, केले के पत्ते, बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, जनेऊ, जटा नारियल, सुपारी, कलश, अक्षत, दूर्वा घास, घी, कपूर, अबीर-गुलाल, श्रीफल, चंदन, गाय का दूध, गंगाजल, पंचामृत दही, मिश्री, शहद आदि को शामिल किया जाता है.
मां पार्वती के लिए हरे रंग की साड़ी, चुनरी और सोलह श्रृंगार से जुड़े सुहाग के सामान में सिंदूर, बिंदी, चूडियां, महौर, खोल, कुमकुम, कंघी, बिछिआ, मेहंदी, दर्पण और इत्र इत्यादि सामग्री रखी जाती है.
हरियाली तीज पूजा विधि
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved