जबलपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में एएसपी श्रीमति प्रियंका शुक्ला, एएसपी संजय कुमार अग्रवाल, एएसपी शिवेश सिंह बघेल, एएसपी समर वर्मा की उपस्थिति में थानों में सीसीटीएनएस में कार्यरत आरक्षक,प्रधान आरक्षकों की एक बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने कहा कि सीसीटीएनएस प्रोजैक्ट बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। राष्ट्रीय ई-गर्वेनेंस योजना अन्तर्गत अपराध एवं अपराधियों का वास्तविक समय मे पता लगाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी की सहायता से अपराधियो की उच्च स्तरीय राष्ट्र व्यापी ट्रैकिंग प्रणाली के सृजन के लिए सीसीटीएनएस को मिशन मोड परियोजना के रूप मे प्रारम्भ किया गया है। एसएसपी श्री विद्यार्थी ने पुलिस मुख्यालय से प्राप्त रैंकिंग के पैरामीटर पर सीसीटीएनएस प्रभारी एवं सीसीटीएनएस ऑपरेटरों से चर्चा कर कार्य की गुणवत्ता में सकारात्मक सुधार के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए दिशा निर्देश देते हुये निदेर्शित किया कि सभी के द्वारा अपराध विवरण फार्म, नक्शा मौका, केस डायरी, चरित्र सत्यापन का पंजीकरण एवं निराकरण, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी भरना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved