इंदौर। अग्रिबाण ने कल ही यह जानकारी दी थी कि निगमायुक्त सराफा, कपड़ा व्यापारियों से चर्चा करने पहुंचेंगे। कल दोपहर हुए इस सीधे संवाद में जहां व्यापारियों से सुझाव लिए गए, वहीं अग्रि सुरक्षा को लेकर निगम ने उन्हें जागरूक भी किया। 8 दिन में पूरे बाजार में अग्रि सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं को पूरा करने के साथ ही यातायात में बाधक अतिक्रमणों को हटाने, ओटलों को स्वेच्छा से ही तोडऩे की भी अपील व्यापारियों से निगमायुक्त ने की।
सराफा-कपड़ा बाजार में अग्रि सुरक्षा के मद्देनजर निगम लगातार मुनादी भी करवा रहा है और साथ ही चालानी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी जा रही है। सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सोनी, इंदौर रिटेल गारमेंट एसोसिएशन के अक्षय जैन सहित अन्य व्यापारियों ने कल निगमायुक्त शिवम वर्मा से सीधी चर्चा की। सुलभ शौचालय के नवीनीकरण के साथ ही फुटपाथों के कब्जे हटाने, दुकानों के बाहर रखा सामान हटाने सहित अन्य निर्देश दिए गए। आयुक्त वर्मा के साथ अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, फायर ऑफिसर विनोद मिश्रा, फायर ब्रिगेड टीम तथा पुलिस विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। आयुक्त ने बाजार की गलियों, दुकानों, निकासी मार्गों तथा आगजनी की संभावनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्री वर्मा ने व्यापारियों से सीधे संवाद कर अग्नि सुरक्षा को लेकर उनके सुझाव आमंत्रित किए और उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाजारों में बढ़ती भीड़, संकरी गलियाँ और तारों का उलझा हुआ जाल किसी भी अग्निकांड की स्थिति में बड़ी चुनौती बन सकता है, अत: सभी व्यापारियों और नागरिकों को सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved