• img-fluid

    मणिपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशम मेघचंद्र सिंह के हमलावरों पर तत्काल कार्रवाई करें – मल्लिकार्जुन खड़गे

  • January 28, 2024


    इंफाल । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने कहा कि मणिपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Manipur State Congress President) केशम मेघचंद्र सिंह (Kesham Meghchandra Singh) के हमलावरों पर (On the Attackers) तत्काल कार्रवाई करें (Take Immediate Action) । मल्लिकार्जुन खड़गे ने कट्टरपंथी मैतेई संगठन ‘अरामबाई तेंगगोल’ के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी की मणिपुर इकाई के प्रमुख पर हाल ही में कथित हमले का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि राज्य में लोकतंत्र और कानून का शासन कायम रहे।


    मणिपुर के तीन विधायकों – जिनमें राज्य कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र सिंह और सत्तारूढ़ भाजपा के दो विधायक शामिल हैं – को कथित तौर पर 24 जनवरी को इंफाल के कांगला किले में अरामबाई तेंगगोल के सदस्यों द्वारा “पीटा गया” और “मजबूर” किया गया । शाह को लिखे अपने पत्र में खड़गे ने कहा कि इंफाल के ऐतिहासिक कांगला किले में केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों की भारी उपस्थिति के साथ मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की एक बैठक बुलाई गई थी। खड़गे ने कहा, “बैठक में उपस्थित कई सदस्यों को एक सशस्त्र समूह द्वारा इसमें भाग लेने के लिए मजबूर किया गया। इतना ही नहीं, मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशम मेघचंद्र सिंह, जो वांगखेम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं, पर बैठक के दौरान बेरहमी से हमला किया गया और प्रताड़ित किया गया।”उन्होंने कहा कि इस मामले में मणिपुर के मुख्यमंत्री या गृह मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

    पत्र में लिखा है, “यह शर्मनाक है कि जब मणिपुर की बात आती है तो प्रधानमंत्री की चुप्पी राज्य और केंद्र दोनों में सभी महत्वपूर्ण हितधारकों की प्रचलित रणनीति लगती है।”14 जनवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के शुभारंभ के दौरान अपनी मणिपुर यात्रा और पिछले साल जून में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा कि मणिपुरी समाज बुरी तरह विभाजित है। शांति, राहत और न्याय की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन लोगों के लिए जो पिछले साल 3 मई को राज्य में भड़की हिंसा के बाद अभी भी पीड़ित हैं।कांग्रेस नेता ने कहा, “ये सभी घटनाएं मणिपुर में प्रशासन के पूर्ण पतन की ओर इशारा करती हैं। प्रधानमंत्री की लगातार चुप्पी और निष्क्रियता मणिपुर के लोगों के साथ अन्याय है।”

    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पहले एक्स पर एक पोस्ट में कहा था : “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राज्य की पूर्ण सुरक्षा के तहत सर्वदलीय विधायकों/सांसदों/मंत्रियों की बैठक में मणिपुर पीसीसी अध्यक्ष के. मेघचंद्र पर हुए क्रूर हमले की कड़ी निंदा करती है। वाक्पटु प्रधानमंत्री मणिपुर में हुई भारी त्रासदी पर अपनी चुप्पी जारी रखे हुए हैं।”24 जनवरी को केंद्रीय विदेश और शिक्षा राज्यमंत्री, राजकुमार रंजन सिंह, राज्यसभा सदस्य लीशेम्बा सनाजाओबा, और मंत्रियों और विपक्षी विधायकों सहित सभी 37 मैतेई समुदाय के विधायकों ने एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए, जिसमें छह मांगों के चार्टर शामिल थे।पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता ओकराम इबोबी सिंह और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष सहित पांच कांग्रेस विधायकों ने भी मैतेई संगठन सुप्रीमो कोरौंगनबा खुमान की अध्यक्षता में अरामबाई तेनगोल के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक में भाग लिया।

    सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह व्यक्तिगत रूप से बैठक में शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने संकल्पपत्र पर हस्ताक्षर किए । मांगों में 2008 में केंद्र और राज्य सरकारों और 23 कुकी उग्रवादी संगठनों के बीच हस्ताक्षरित सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन (एसओओ) को रद्द करना, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लागू करना, असम राइफल्स को अन्य केंद्रीय बलों के साथ बदलना, अवैध कुकी को हटाना शामिल है। अनुसूचित जनजाति सूची के आप्रवासियों, सभी म्यांमार शरणार्थियों को मिजोरम में स्थानांतरित करना और भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाना।कांगला किले के आसपास केंद्रीय अर्धसैनिक और राज्य सुरक्षा बलों की विशाल टुकड़ी की तैनाती के साथ अभूतपूर्व सुरक्षा उपाय किए गए, जो 1891 तक मणिपुर साम्राज्य की शाही सीट के रूप में कार्य करता था।

    Share:

    उज्जैन में होने वाले 'विक्रम व्यापार मेले' को लेकर अधिकारियों ने की बैठक, तय हुई गाइडलाइन

    Sun Jan 28 , 2024
    उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) के निर्देश पर उज्जैन (Ujjain) में एक महीने से अधिक समय के लिए ‘विक्रम उत्सव’ और ‘विक्रम व्यापार मेला’ (Vikram Trade Fair) शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर अधिकारियों ने गाइडलाइन भी बना दी है. इस गाइडलाइन और नियमों का पालन (Following guidelines and rules) करने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved