भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने समाज में जाति, धर्म तथा अन्य आधारों पर वैमनस्य पैदा करने वाले विघटनकारी तत्वों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही के लिये अभियान चलाये जाने की आवश्यकता जताई। वे पुलिस मुख्यालय में अनुसूचित-जाति और अनुसूचित-जनजाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर आयोजित दो दिवसीय वेबिनार के समापन अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत 205 प्रकरणों में 291 हितग्राहियों को एक करोड़ 65 लाख 70 हजार रूपये की अनुग्रह राशि उनके खातों में सिंगल क्लिक से अंतरित की। गृहमंत्री ने कहा कि इन वर्गों के पीडि़तों को शीघ्र न्याय मिलने और दोषियों को दण्डित होने से समाज में बेहतर संदेश जायेगा। इसके साथ ही समाज को राजनीतिक स्वार्थों या तुच्छ हितों की प्राप्ति के लिये विघटित करने की कोशिश करने वाले तत्वों को चिन्हांकित कर अभियान चलाकर कार्यवाही करना भी समय की आवश्यकता है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में इस प्रकार के अभियान भी विभाग द्वारा चलाये जायेंगे, जिससे भविष्य में समाज को विघटित करने वाली ताकतों को सिर उठाने का मौका न मिल सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved