इंदौर में मास्टरक्लास में मेकअप और स्किन स्पेशलिस्ट ने साझा किए खास टिप्स
इंदौर। हमारी स्किन के लिए जरूरी है कि हम उसकी बेहतर देखभाल करें। गर्मियों में ये देखभाल बेहद जरूरी हो जाती है। खूब सारा पानी पीने के साथ ही जरूरी है कि हम स्किनकेयर का एक रूटीन हर दिन फॉलो करें। इसमें क्लींजिंग, सीरम, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन (Cleansing, Serum, Moisturizer and Sunscreen) शामिल है।
मेकअप स्पेशलिस्ट महक डावर और टॉप स्किन स्पेशलिस्ट नियंता मूलचंदानी (Makeup specialist Mehak Davar and top skin specialist Niyanta Moolchandani) ने शहर के फीनिक्स सिटाडेल मॉल में आयोजित एक विशेष स्किनकेयर मास्टरक्लास में शहर की सौ से अधिक युवतियों से ये स्किन रूटीन शेयर किया। नायका द्वारा आयोजित इस मास्टरक्लास में इन ब्यूटी स्पेशलिस्ट ने आई-ब्यूटी प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की और अपनी स्किन टाइप को पहचानने के टिप्स भी बांटे। विशेष तौर पर तैयार सीएसएमएस रूटीन के बाद, महक ने रेडी समर लुक का डेमो भी दिया। उन्होंने बताया कि स्किन की देखभाल के लिए गर्मियों में घर से निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। यह सूर्य की तेज और हानिकारक किरणों से आपकी स्किन की सुरक्षा करता है। अगर आप घर से बाहर नहीं निकलते हैं, तो भी जरूर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। इससे पहले क्लींजिंग, सीरम और मॉइश्चराइजर को सही तरीके से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। इसे हर दिन अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। मास्टरक्लास में हर उम्र की सौ से ज्यादा युवतियां शामिल हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved