img-fluid

रिमझिम बारिश के साथ रखे सेहत का ख्‍याल ,ट्राई करे खजूर का हलवा

July 19, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। बारिश (Rain) का मौसम अपने साथ कई तरह की बीमारियां (diseases) भी लेकर आता है। यही वो मौसम होता है जब व्यक्ति की इम्यूनिटी कमजोर (Weak) पड़ने लगती है। ऐसे में सेहतमंद (healthy) बने रहने के लिए लोग मानसून (monsoon) के दौरान अपनी डाइट (diet) में ऐसी चीजें शामिल करना पसंद (Like) करते हैं, जिन्हें खाने से उनकी इम्यूनिटी बूस्ट हो सके। ऐसी ही एक चीज का नाम है खजूर (date palm) का हलवा (Sweet) । खजूर का हलवा न सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी (testy) होता है बल्कि आपकी सेहत का भी खास ख्याल रखता है। खजूर फाइबर, आयरन, कैल्शियम, विटामिन और मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं, जो पेट की समस्‍या से लेकर कब्ज,ब्‍लड प्रेशर,थकान में भी राहत देते हैं। ऐसे में अगर आप भी सेहतमंद बने रहने के साथ इस डेजर्ट का मजा लेना चाहते हैं तो ट्राई करें खजूर का हलवा।


खजूर का हलवा बनाने के लिए सामग्री-
-200 ग्राम खजूर
-1 कप दूध
-1 1/2 कप पाउडर चीनी
-1/4 कप घी
-100 ग्राम काजू
-1/4 टी स्पून इलायची पाउडर
खजूर का हलवा बनाने का तरीका-
खजूर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में दूध और खजूर डालकर उबाल लें। इसके बाद आंच को कम करके दूध को गाढ़ा होने तक पकाएं। अब इसमें घी में फ्राई किए हुए काजू डालें। जब खजूर का ये दूध गाढ़ा होने लगे तो इसमें चीनी, घी और काजू डालें। जब खजूर वाला दूध सूखकर पैन के किनारे से चिकनाई छोड़ने लगे, तो इसमें इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब एक बर्तन पर घी लगाकर यह मिक्सचर उसमें डालकर सेट होने के लिए रख दें। मिक्सचर ठंडा होने के बाद अपनी पसंदीदा शेप में काटकर सर्व करें।

Share:

Seema Haider ने किस पॉइंट से एंट्री लेकर सेना को दिया चकमा, क्या ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग कर रहा था मदद

Wed Jul 19 , 2023
नई दिल्ली: सीमा हैदर मामले की जांच कर रही इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की नजर भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग पर है. IB की टीम ये पता लगाने में जुटी हुई है कि सीमा हैदर ने भारत में आने के लिए क्या ऐसे किसी ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग की मदद ली थी. ईबी के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved