नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार ने कमर कस ली है. इसे लेकर आज अरविंद केजरीवाल बड़ी घोषणा की है. आज सुबह कैबिनेट से महिला सम्मान को मंजूरी मिल गई थी. इसे लेकर केजरीवाल में बड़ी घोषणा की है. केजरीवाल ने घोषणा की है कि महिला सम्मान निधी में अभी महिलाओं को 1000 रुपये मिलेंगे, फिर जीतने के बाद 2100 रुपए मिलेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया है. मालूम हो कि इसी साल बजट सत्र में दिल्ली की तत्कालीन वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने महिलाओं के लिए नई स्कीम का ऐलान किया था. और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने योजना से जुड़ी सारी जानकारी दे दी है. कल यानी 13 दिसंबर से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली में महिलाओं के रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे.
अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि इसके साथ ही दिल्ली में ये योजना लागू हो गई है. अब महिलाओं इसका रजिस्ट्रेशन करना होगा. मैंने मार्च में ये ऐलान किया और अप्रैल मई में इसे लागू करना था लेकिन दुर्भाग्यवश इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया. मुझे खुशी है हम लोगों की मेहनत और प्रयासों से ये योजना लागू हो गई हैं. हम कोई योजना को लाकर एहसान नहीं कर रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved