img-fluid

Valentine Day पर Taj Hotel दे रहा 7 दिनों का FREE stay

February 02, 2021

मुंबई। प्यार और रोमांस का त्योहार वैलेंटाइन डे (Valentine Day) 14 फरवरी को मानाया जाता है। इस मौके पर प्रेमी-प्रेमिका अपने पार्टनर को गिफ्ट देते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मुंबई स्थित ताज होटल (Taj Hotel) वैलेंटाइन डे पर एक गिफ्ट कार्ड भेज रहा है, जिसके जरिए 7 दिनों तक फ्री में ताज होटल में रह सकते हैं। ताज होटल ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताई है।


वायरल मैसेज में क्या है दावा? : लोगों को व्हाट्सऐप (Whatsapp) के जरिए के मैसेज मिल रहा है, जिसमें लिखा है, ‘मुझे ताज होटल (Taj Hotel) से एक गिफ्ट कार्ड मिला और आखिरकार ताज होटल में 7 दिनों तक मुफ्त में रहने का मौका मिला।’


मैसेज के साथ लिंक भी भेजा जा रहा : मैसेज के साथ एक लिंक भी भेजा जा रहा है, जिसको क्लिक करने पर एक वेबसाइट खुलती है। वेबसाइट पर लिखा है, ‘ताज एक्सपीरियंस गिफ्ट कार्ड, ताज होटल ने वैलेंटाइन डे मनाने के लिए 200 गिफ्ट कार्ड भेजे हैं। आप इस कार्ड का उपयोग ताज के किसी भी होटल में 7 दिनों तक मुफ्त में रहने के लिए कर सकते हैं। आपके पास 3 कोशिशें हैं, गुड लक।’


इसके बाद पूछे जाते हैं कुछ सवाल : वेबसाइट पर गिफ्ट कार्ड को क्लेम करने के लिए ओके क्लिक करने पर एक दूसरा पेज खुलता है, जहां कुछ सवाल पूछे जाते हैं। इसके जवाब देने के बाद एक अन्य पेज खुलता है। जहां टाटा के लोगो वाले 12 बॉक्स दिखते हैं। इन बॉक्स में से किसी एक पर क्लिक करने पर पता चलता है कि आपने गिफ्ट कार्ड जीता है या नहीं।


फिर आता है ये मैसेज : टाटा लोगो वाले बॉक्स पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर ताज होटल के नाम से एक गिफ्ट कार्ड खुलता है और इस मैसेज को 5 ग्रुप के अलावा 20 लोगों को भेजने के लिए कहा जाता है।

ताज होटल ने बताई मैसेज की सच्चाई : ताज होटल (Taj Hotel) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज का खंडन किया है और ट्वीट कर बयान जारी किया है। ताज होटल ने कहा, ‘हमारे संज्ञान में आया है कि एक वेबसाइट वेलेंटाइन डे की पहल को बढ़ावा दे रही है और व्हाट्सएप के जरिए एक ताज एक्सपीरियंस गिफ्ट कार्ड की पेशकश कर रही है। हम बताना चाहेंगे कि ताज होटल्स / आईएचसीएल ने इस तरह का कोई प्रमोशन नहीं दिया है। हम इस पर ध्यान देने और सावधानी बरतने का अनुरोध करते हैं।’

Share:

इंदौर का अगला लक्ष्य Beggar Free, 8 करोड़ की लागत से 5 हजार भिक्षुओं को देगा ट्रेनिंग

Tue Feb 2 , 2021
इंदौर। कुछ दिनों पहले ही नगर निगम कर्मचारियों द्वारा बुजुर्गों से अमानवीयता करने के बाद चर्चा में आए इंदौर प्रशासन ने शहर के लिए नया लक्ष्य रखा है। देश में स्वच्छता के मामले में पिछले चार सालों से नंबर एक आने के बाद प्रशासन ने शहर को बेगर मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा। लक्ष्य को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved