img-fluid

ताइवान की राष्ट्रपति साई की हुंकार, चीन की धमकियों के आगे घुटने नहीं टेकेंगे

October 25, 2022

ताइपे: ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने मंगलवार को कहा कि उनका स्वशासित द्वीप चीन की ‘आक्रामक धमकियों’ के आगे घुटने नहीं टेकेगा. सई ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब रूस के यूक्रेन के खिलाफ हमले की कार्रवाई के बाद चीन का उस पर दबाव बढ़ता जा रहा है. साथ ही चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) के पांच वर्ष पर होने वाले महासम्मेलन में ये दोहराया गया है कि ताइवान उसका हिस्सा है और जरूरत पड़ने पर वह बल प्रयोग भी कर सकता है.

ताइपे में दुनिया भर से आए लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साई ने कहा कि शीत युद्ध के बाद से लोकतांत्रिक और उदार समाज इस समय सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘रूस का बिना उकसावे के यूक्रेन पर हमला करना इसका सबसे प्रमुख उदाहरण है. यह दिखाता है कि अधिनायकवादी सत्ता विस्तारवादी लक्ष्य को हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकती है.’ साई ने सैन्य उकसावे की कार्रवाई, साइबर हमले और आर्थिक दबाव का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘ताइवान की जनता इस तरह की आक्रमकता से वाकिफ है. हाल के वर्षों में ताइवान को चीन के बढ़ते आक्रमक खतरे का सामना करना पड़ रहा है.’


उल्लेखनीय है कि चीन के बढ़ते खतरे के मद्देनजर ताइवान को अपने रक्षा बजट में वृद्धि करनी पड़ी है और सभी ताइवानी पुरुषों के लिए एक निश्चित अवधि के लिए राष्ट्रीय सैनिक सेवा को अनिवार्य किया गया है. साई ने कहा कि ‘हालांकि लगातार खतरों के साये में रहने के बावजूद ताइवान के लोगों ने कभी चुनौतियों से नजर नहीं चुराई और उन अधिनायकवादी ताकतों के खिलाफ लड़े जो उनकी लोकतांत्रिक जीवनशैली को कमतर करके आंकते हैं.’ साई ने लोकतंत्र के लिए विश्व आंदोलन की परिचालन समिति के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए ये बात कही. इस बैठक की अध्यक्षता वर्ष 2021 की नोबेल पुरस्कार विजेता मारिया रेसा कर रही थीं.

Share:

अपनी प्रोफाइल में गाना जोड़ सकेंगे इंस्टाग्राम यूजर्स, कथित तौर पर नए फीचर की टेस्टिंग जारी

Tue Oct 25 , 2022
नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम कथित तौर पर एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिससे यूजर्स अपने प्रोफाइल पेज पर एक फीचर्ड गाना जोड़ सकेंगे. सॉन्ग कथित तौर पर यूजर्स के बायो के नीचे प्रोफाइल पेज पर दिखाई देगा. टिपस्टर द्वारा पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट से यह भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved