चीन (China) की धमकियों के बीच अमेरिका हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ( US House Speaker Nancy Pelosi) की यात्रा के बाद ताइवान ने अपने रक्षा बजट (Taiwan Defense Budget) में बढ़ाने का ऐलान किया है। अगले साल तक ताइवान के रक्षा बजट में 13.9 फीसदी इजाफा (13.9 Percent Increase Taiwan Defense Budget) करने की उम्मीद है। मंत्रालय ने कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People’s Liberation Army पीएलए) को रोकने के लिए ताइवान की युद्ध क्षमता (Taiwan Combat Capability) को मजबूत करने की कसम खाई है।
गौरतलब है कि अमेरिका प्रतिनिधियों के ताइवान यात्रा के बाद से चीन ने द्वीपीय देश के आसपास बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया। वन नेशन पॉलिसी के तहत चीन ताइवान को अपने राष्ट्र का हिस्सा मानता है। जबकि ताइवान खुद स्वतंत्र देश मानता है।
वहीं, ताइवान की राष्ट्रपति त्साई ने साफ तौर पर कहा कि स्व-शासित देश ताइवान अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और यह कोई भी दबाव या खतरों इसे बदल नहीं सकता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved