ताइपे । चीन-ताइवान (China-Taiwan) के बीच तनाव हर दिन एक नई घटना के साथ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामले में गुरुवार को ताइवानी सैनिकों (taiwanese soldiers) ने उसके वायु क्षेत्र (airspace) में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को मार गिराया।
किनमेन डिफेंस कमांड (Kinmen Defense Command) ने बताया कि ड्रोन गुरुवार दोपहर को चीनी तट के पास शियू द्वीप के प्रतिबंधित वायु क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। पहले चेतावनी स्वरूप फायरिंग की गई, लेकिन इसके बावजूद ड्रोन अपनी जगह पर उड़ता रहा। इसके बाद उसे मार गिराया गया।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन का ताइवान व अमेरिका से तनाव बढ़ गया था। चीन ताइवान को अपना प्रांत मानता है, इसलिए किसी भी देश के नेताओं की आवाजाही को वह अपनी संप्रभुता के खिलाफ मानता है। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved