• img-fluid

    ताइवान : 24 घंटे के भीतर दूसरा जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई तीव्रता

  • August 16, 2024

    ताइपे. ताइवान (Taiwan) में शुक्रवार को जोरदार भूकंप (earthquake) आया. रिक्टर स्केल (richter scale) पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई. द्वीपीय देश के मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बताया कि ताइवान के पूर्वी शहर हुलिएन से 34 किमी दूर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया है जिससे नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है.


    भूकंप के झटके से ताइवान की राजधानी ताइपे की इमारतें हिल गईं. मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप की गहराई 9.7 किमी थी. ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है और भूकंप के प्रति बेहद संवेदनशील है. इससे पहले गुरुवार देर रात ताइवान के उत्तरपूर्वी तट पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था.

    अप्रैल में भूकंप ने मचाई थी तबाही

    ताइवान में भूकंप ने अप्रैल के महीने में भयानक तबाही मचाई थी. यहां एक ही रात में भूकंप के करीब 80 झटके महसूस किए गए थे. इनमें सबसे शक्तिशाली झटका 6.3 तीव्रता का था. ताइवान में 3 अप्रैल को 7.2 तीव्रता का भयानक भूकंप आया था जिसमें लगभग 14 लोगों की मौत हो गई थी.

    वैज्ञानिक रूप से समझने के लिए हमें पृथ्‍वी की संरचना को समझना होगा. पृथ्‍वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं. कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं. बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है. जब इससे डिस्‍टर्बेंस बनता है तो इसके बाद भूकंप आता है.

    कैसे मापी जाती है तीव्रता?

    भूकंप को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है. रिक्‍टर स्‍केल भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना होता है, इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है. ये स्‍केल भूकंप के दौरान धरती के भीतर से निकली ऊर्जा के आधार पर तीव्रता को मापता है.

    Share:

    स्वीडन में मिला एमपॉक्स, अफ्रीका के बाहर मिला पहला केस, यूएन ने जताई चिंता

    Fri Aug 16 , 2024
    स्टॉकहोल्म. स्वीडन (Sweden) ने गुरुवार (15 अगस्त) को एमपॉक्स (Mpox) के अपने पहले केस की पुष्टि की है, जो अफ्रीका (Africa) के बाहर भी मिला पहला मामला है. एक दिन पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दो साल में दूसरी बार इस बीमारी को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है. अफ्रीका से संक्रमित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved