img-fluid

ताइवान में 12 जुलाई तक बढ़ा कोविड का लेवल-3 अलर्ट

June 24, 2021


ताइपे । ताइवान (Taiwan) में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने घोषणा की है कि स्थानीय स्तर पर संक्रमण के बढ़ते जोखिम को देखते हुए ताइवान अपने स्तर-3 कोविड-19(Level-3 Covid) अलर्ट (Alert) को और दो सप्ताह बढ़ाकर 12 जुलाई करने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान के चार स्तरीय कोविड अलर्ट स्केल में दूसरा हाई लेवल अलर्ट लेवल -3 अलर्ट, पहली बार ताइपे और न्यू ताइपे में 15 मई को लगाया गया था।
इसे 19 मई को पूरे ताइवान में लागू किया गया था और शुरू में 28 मई को समाप्त होने वाला था, लेकिन बाद में इसे दो बार 14 जून और फिर 28 जून तक बढ़ा दिया गया। टीकों और तनावपूर्ण चिकित्सा संसाधनों की कमी के बीच ताइवान अपने सबसे खराब कोविड -19 प्रकोप को रोकने के लिए संघर्ष कर रहा है।
पिछले 24 घंटों में ताइवान में 104 नए कोरोनावायरस के मामलें और 24 मौतों हुई। इस प्रकार कुल संक्रमण संख्या बढ़कर 14,260 हो गई है, जिसमें 13,041 स्थानीय रूप से प्रसारित मामले शामिल हैं। अब तक कुल 599 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share:

पुलिस की मनमानी पर जीरो टॉलरेंस: तमिलनाडु डीजीपी

Thu Jun 24 , 2021
चेन्नई। तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक(DGP) जे.के. त्रिपाठी (JK Tripathi) ने कहा है कि पुलिस की मनमानी और हिरासत में प्रताड़ना (Police arbitrariness)को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। त्रिपाठी ने सलेम में एक किसान (Farmer) पर पुलिस हमले और बुधवार को उसकी बाद में हुई मौत को एक चूक बताया। डीजीपी ने आईएएनएस को बताया कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved