• img-fluid

    चीन की धमकी के बीच ताइवान ने स्प्रैटली द्वीप समूह के पास तैनात की पनडुब्बी

  • November 15, 2021

    ताइपे। दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में चीन(China) के बढ़ते सैन्य खतरों (military threats) के बीच ताइवान(Taiwan) ने अपनी दो सबसे उन्नत पनडुब्बियों में से एक को स्प्रैटली द्वीप (spratly island) के पास समुद्र में नौसेना अभ्यास में तैनात किया है।



    ‘द रिपब्लिक ऑफ चाइना नेशनल डिफेंस रिपोर्ट 2021’ में बताया गया कि ताइवान ने अपने विवादित दक्षिण चीन सागर(South China Sea) द्वीप ताइपिंग के पास रक्षा अभ्यास में भाग लेने के लिए हाई लंग पनडुब्बी(lunge submarine) भेजी है।
    यह कदम तब उठाया गया है जब विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच ताइवान पर पूर्ण पैमाने पर हमला शुरू करने के बजाय कम्युनिस्ट शासन ताइपिंग और ताइवान के दूसरे द्वीप डोंग्शा पर नियंत्रण करने की कोशिश कर सकता है।
    राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट में ताइपिंग द्वीप के पास हाई लंग की गतिविधियों के बारे में विवरण नहीं दिया गया है। दक्षिण चीन सागर में दो सबसे बड़े द्वीपों, डोंग्शा और ताइपिंग को ताइवान नियंत्रित करता है। ताइपिंग द्वीप पर चीन, वियतनाम और फिलीपींस भी दावा करते हैं।

    Share:

    दिलचस्प है 'Covaxin के निर्माण की कहानी, नागपुर में 20 मकाक बंदरों की मदद से बनी थी स्वदेशी वैक्सीन

    Mon Nov 15 , 2021
    नई दिल्ली। भारत की स्वदेशी (India’s indigenous) कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) कोवैक्सीन (covaccine) को विश्व के कई देशों ने मंजूरी दे दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कोवैक्सीन (covaccine) के ट्रायल में रीसस मकाक बंदरों (macaque monkeys) ने अहम भूमिका निभाई थी। ‘गोइंग वायरल: मेकिंग ऑफ कोवैक्सिन द इनसाइड स्टोरी’ नामक किताब में इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved