img-fluid

एलन मस्‍क के बयान पर भड़का ताइवान, विदेश मंत्री बोलें- हम बिकाऊ नहीं हैं

September 15, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । ताइवान (taiwan) के विदेश मंत्री जोसेफ वू (Joseph Wu) ने कहा कि मस्क का यह कहना कि ताइवान, चीन (China) का अभिन्न अंग है. यह बेहद गलत और आपत्तिजनक (objectionable) है. जोसेफ ने मस्क को फटकारते हुए कहा कि एलन मस्क (elon musk) का यह विचार (Idea) चीन की तरह है, जिसके तहत वो ताइवान को चीन के साथ फिर से मिलाने की बात कर रहे हैं.


ताइवान ने अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) के एक बयान को लेकर उसे फटकार लगाई है. ताइवान ने मस्क को फटकारते हुए कहा है कि ताइवान बिकाऊ नहीं है. दरअसल मस्क ने हाल ही में कहा था कि ताइवान, चीन का हिस्सा है. मस्क के इसी बयान पर ताइवान ने आपत्ति जाहिर की है.

ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने कहा कि मस्क का यह कहना कि ताइवान, चीन का अभिन्न अंग है. यह बेहद गलत और आपत्तिजनक है. जोसेफ ने मस्क को फटकारते हुए कहा कि एलन मस्क का यह विचार चीन की तरह है, जिसके तहत वो ताइवान को चीन के साथ फिर से मिलाने की बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि चीन की नीति चीन में ताइवान को फिर से मिलाने की है. हमें उम्मीद है कि मस्क चीन से आग्रह करें कि चीन अपने देश में सोशल प्लेटफॉर्म एक्स को अपने लोगों के लिए ओपन कर दें. शायद उन्हें लगता है कि किसी चीज को बैन कर एक अच्छी नीति है. लेकिन सुन लें कि ताइवान, चीन का हिस्सा नहीं है और बिकाऊ नहीं है. ताइवान की लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार चीन के संप्रभुता के दावों को खारिज करती है.

 

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि जब मस्क ने ताइवान को लेकर ऐसी बात कही है.पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने सुझाव दिया था कि चीन और ताइवान के बीच के तनाव को सुलझाने के लिए ताइवान पर कुछ नियंत्रण चीन को देना चाहिए.

बता दें कि चीन किसी भी हाल में ताइवान का एकीकरण चाहता है. वह ताइवान पर अपने अधिकार का दावा करता है. वहीं, ताइवान खुद को संप्रभु राष्ट्र मानता है. दरअसल 1940 में गृहयुद्ध के दौरान चीन और ताइवान बंट गए थे लेकिन बीजिंग दोहराता रहा है कि वो इस द्वीप को हासिल करके रहेगा. इसके लिए वो ताकत का इस्तेमाल करने से भी नहीं बचेगा. हाल के दिनों में चीन ने कई बार ताइवान के हवाई रक्षा क्षेत्र का उल्लंघन किया है

Share:

कर्ज में डूबे पाकिस्तान की हालत बेहद खराब, विमानों में ईंधन भरवाने का पैसा नहीं, कई उड़ानें प्रभावित

Fri Sep 15 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । पड़ोसी मुल्क में हालात बेहद खराब हैं. खाने पीने के सामान से लेकर राजमर्रा की हर एक चीज कई गुना मंहगी हो चुकी है. कर्ज (Loan) में डूबे पाकिस्तान (Pakistan) में हालत ये है कि वहां की सरकार देश नहीं चला पा रही है. पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस (government airlines) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved