img-fluid

Taiwan: 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद आए महसूस किए गए 681 झटके

April 08, 2024

ताइपे (Taipei)। ताइवान (Taiwan) में तीन अप्रैल को 7.4 तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप (Powerful earthquake of 7.4 magnitude) आया था। भूकंप के झटकों के बाद 10 लोगों की मौत होने की खबर भी सामने आई। एक नई जानकारी के मुताबिक भीषण भूकंप के बाद 681 झटके (681 tremors after earthquake) और महसूस किए गए। संवेदनशील हालात के बीच ताइवान अपने आसपास सक्रिय छह चीनी नौसैनिक जहाजों पर भी नजर रख रहा है।


ताइवान (Taiwan) के हुवालियन शहर (Hualian City) में तीन अप्रैल को आए 7.4 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप (Powerful earthquake of 7.4 magnitude) के बाद भी रोज अलग-अलग तीव्रता के झटके (ऑफ्टरशॉक) महसूस किए जा रहे हैं। पिछले चार दिनों में इस स्वायत्तशासी क्षेत्र ने कुल 681 झटकों (681 shakes) का सामना किया। तीन अप्रैल को आए भूकंप (Earthquake) में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

सेंट्रल वेदर एडिमिनिस्ट्रेशन (सीडब्ल्यूए) (Central Weather Administration – CWA) के मुताबिक, रविवार सुबह 8.12 तक ताइवान में 681 ऑफ्टरशॉक महसूस किए गए। इनमें रिक्टर पैमाने पर 6 से अधिक की तीव्रता के दो व 6.5 की तीव्रता का एक झटका शामिल है। हालांकि, एक स्थानीय समाचार एजेंसी ने रविवार को सीडब्ल्यूए के हवाले से कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। ऑफ्टरशॉक की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले चार दिनों में यहां भूकंप के दैनिक झटकों की संख्या क्रमशः 314, 167, 111 व 89 रही। एजेंसी के मुताबिक, हाल के दिनों में ताइवान में 4-5 की तीव्रता वाले भूकंप के कुल 208 झटके दर्ज किए गए।

ताइवान अपने आसपास सक्रिय छह चीनी नौसैनिक जहाजों पर रख रहा नजर
भूकंप के झटकों के बाद संवेदनशील हालात के बीच ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) ने कहा कि वह देश में सक्रिय छह चीनी नौसेना पोतों पर नजर बनाए हुए है। ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सशस्त्र बलों ने निगरानी के साथ ही जवाब में नौसेना के जहाजों को तैनात किया है। इस दौरान किसी भी चीनी सैन्य विमान को ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार करते या ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) में प्रवेश करते हुए नहीं देखा गया। ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने कहा, हमने आसपास काम करने वाले 6 पीएलए जहाजों का सुबह 6 बजे पता चला था।

Share:

Peris: आठ मंजिला इमारत में ब्लास्ट के बाद लगी आग, 3 लोगों की मौत

Mon Apr 8 , 2024
पेरिस (Paris)। फ्रांस (France) के शहर पेरिस (Paris) में एक आठ मंजिला अपार्टमेंट (eight storey apartment) में विस्फोट के बाद आग लगने से तीन लोगों (three people) की मौत हो गई। यह विस्फोट रविवार शाम को हुआ। हालांकि, विस्फोट के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। यह इमारत पेरिस के एरॉन्डिसमेंट (Arrondissement) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved