भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित अस्सी फीट रोड मयूर विहार कॉलोनी में रविवार दोपहर गोली मारकर पति को मौत के घाट उतारने वाली पत्नी-बच्चों व साथियों का सुराग नहीं लग सका है। आरोपी महिला व मृतक ताहिर की दूसरी पत्नी के बीच मौसी और भांजी का रिश्ता है। मौसी ने उसे पढ़ाई के लिए घर में रख लिया था। ताहिर ने भांजी को ही प्रेम जाल में फांसने के बाद निकाह कर लिया। इसके बाद पहली पत्नी अंजुम को घर से निकाल दिया। अंजुम अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ चटोरी गली में स्थित एक अपार्ममेंट की चौथी मंजिल में स्थित फ्लैट में किराए से रह रही थी। अंजुम व ताहिर के बीच अस्सी फीट रोड में बने मकान पर कब्जे को लेकर पूर्व में कई बार विवाद हो चुके हैं। इस मकान में ताहिर अपनी दूसरी पत्नी हुमा के साथ रह रहा है। ताहिर के आचरण को लेकर अंजुम लंबे समय से परेशान थी। पूर्व में ताहिर की एक अन्य पत्नी का निधन हो चुका है। तथा एक महिला से तलाक हो चुका है। यह सब अंजुम सह रही थी पर पति ने जब भांजी से निकाह किया तो वह पूरी तरह से टूट चुकी थी। जिसके बाद उसने ताहिर को रास्ते से हटाने की ठानी और उसकी हत्या कर दी।
मकान का था विवाद
अस्सी फ ीट रोड पर जिस मकान में ताहिर रहता है वह मकान उसका ही है और मकान करीब तीन करोड़ रुपए का है। कु छ समय पहले उन्होंने मकान बेचने के लिए विज्ञापन निकाला था। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। अंजुम को डर था कि ताहिर मकान बेच देगा और उसे हिस्सा नहीं मिलेगा। पुलिस ने हुमा की शिकायत पर मारपीट और हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कहानी पुलिस के अनुसार
थाना प्रभारी उप निरीक्षक उमेश चौहान ने बताया कि ताहिर खान (50) मकान नंबर 12, मयूर विहार कॉलोनी अशोका गार्डन में रहता था और प्रॉपर्टी ब्रोकर था। उसने चार निकाह किए थे। दो पत्नियों को वह छोड़ चुका था और पहली पत्नी अंजुम कोतवाली इलाके में रहती है और उसका पति से तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन है। उसका ताहिर मौलाना के घर आना जाना था। रविवार दोपहर करीब तीन बजे के आसपास अंजुम अपने तीन बच्चों के साथ पति से मिलने पहुंची थी। यहां किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर अंजुम ने बच्चों के साथ मिलकर ताहिर की पत्नी हुमा के साथ लात घूंसों से मारपीट की। बीच बचाव करने ताहिर आया तो उससे भी मारपीट की। मारपीट के दौरान अंजुम ने कट्टे से फ ायर किया था। फ ायर ताहिर मौलाना के पेट और सीने के बीच लगा था। इस घटना में ताहिर की मौके पर ही मौत हो गई। ताहिर की चाथी पत्नी हुमा खान जो फिलहाल उसी के साथ रह रही है ने पुलिस को बताया कि वह वकालत करती है। रविवार होने के कारण वह घर पर पति के साथ थी। इस बीच अंजुम बेटे सिद्धिक समेत दो नाबालिग बेटे और तीन युवकों के साथ पहुंची थी। सभी ने मिलकर उससे मारपीट की। ताहिर उसे बचाने के लिए पहुंचे तो उनसे भी मारपीट करते हुए अंजुम ने फ ायर कर दिया। फ ायर होने के बाद गोली ताहिर के पेट में लगी थी। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मारपीट में हुमा खान को भी गंभीर चोट हैं और उनका इलाज चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved