नई दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल के बारे में आपने सुना होगा. वही जेल, जहां संसद हमले के आरोपी अफजल गुरु को फांसी दे दी गई, जहां कश्मीरियों का कत्लेआम करने वाले मकबूल भट को फंदे पर लटका दिया गया. अब मुंबई हमलों के गुनहगार तहव्वुर राणा का नंबर है. सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा को सुरक्षा की वजह से महाराष्ट्र की जेल में नहीं रखा जाएगा, उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही स्पेशल सेल में रखा जाएगा. अमेरिका के साथ डील के मुताबिक- उसे फांसी तो नहीं दी जा सकती, लेकिन तिहाड़ जेल में ऐसे रखा जाएगा कि वह खुद मौत की भीख मांगेगा. आइए जानते हैं कि आखिर तिहाड़ जेल में ही क्यों रखे जाते हैं खूंखार आतंकी?
तिहाड़ भारत की सबसे चर्चित और सुरक्षित जेलों में से एक है. यहां 19,500 से अधिक कैदी हैं, जिनमें ज्यादातर खूंखार गैंगस्टर और आतंकी हैं. इन्हें हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाता है. सुरक्षा की वजह से तमाम आतंकियों के बारे में जानकारी भी शेयर नहीं की जाती. लश्कर और जैश से जुड़े सैकड़ों आतंकी इस जेल में कैद हैं. कुछ तो ऐसे भी हैं जिनका मुंबई आतंकी हमलों से सीधा कनेक्शन है. यानी तहव्वुर राणा की जेल में अपने दोस्तों से भी मुलाकात होगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved