मनोरंजन

शर्मिला टैगोर ने करवाया था बिकिनी फोटोशूट, जानिए पटौदी का रिएक्शन

मुंबई (Mumbai)। शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore: ) बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं जिन्हें अपने दौर में रूढ़िवादिता (stereotyping) को तोड़ने के लिए जाना जाता था। साल 1966 में उन्होंने एक मैगजीन कवर के लिए बिकिनी फोटोशूट (bikini photoshoot) करवाया था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि बिकिनी फोटोशूट पर उनके पति मंसूर अली पटौदी का क्या रिएक्शन था। इसी के साथ, उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया जब उन्होंने शादी से पहले मंसूर अली पटौदी को मर्सिडीज गाड़ी गिफ्ट की थी।


क्या बोले थे पति मंसूल अली पटौदी?
कपिल सिब्बल से उनके पॉडकास्ट के दौरान खास बातचीत में शर्मिला टैगोर ने बताया कि बिकिनी फोटोशूट को देखकर उनके पति मंसूर अलि पटौदी का क्या रिएक्शन था। उन्होंने कहा, “मेरे पति बहुत अलग थे। वो बहुत कम परेशान थे, वो बहुत सपोर्टिव थे। वो बहुत शांत और नॉन जजमेंटल थे। वो लंदन में थे। उन्हें पता नहीं था कि यहां क्या चल रहा है। मुझे लगता है संसद में भी सवाल पूछे गए थे। मुझे आइडिया नहीं था कि इसपर इतना बवाल हो जाएगा। मैं यंग थी, मेरा फिगर अच्छा था और किसी ने मुझे ऐसा करने के लिए फोर्स नहीं किया था। कैमरामैन ने मुझसे इस बारे में कुछ कहा था, लेकिन मैनें उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया था।”

शादी से पहले मंसूर अली को गिफ्ट की थी मर्सिडीज
इस खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि शादी से पहले उन्होंने मंसूर अली को एक मर्सिडीज गाड़ी गिफ्ट की थी। उन्होंने कहा, “यह हमारे शादी से पहले की बात है और उन दिनों में मर्सिडीज गाड़ी की कीमत 1 लाख रुपये तक होती थी। आप सीधे कार नहीं खरीद सकते थे, आपको अप्रूवल लेना होता था।” बता दें, मंसूर अली पटौदी और शर्मिला टैगोर ने साल 1968 में शादी की थी।

शर्मिला टैगोर के काम की बात करें तो उन्हें हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म गुलमोहर में देखा गया था। इस फिल्म के जरिए उन्होंने 12 साल बाद फिल्मों में कमबैक किया था।

Share:

Next Post

'कल्कि 2898 एडी' हुई रिलीज, एक्स पर पब्लिक बोल रही है- जो नहीं सोच रहे होंगे वही इस फिल्म में...

Thu Jun 27 , 2024
डेस्क। ‘कल्कि 2898 एडी’ सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है। अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स से सजी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। एक्स यानी ट्वीटर पर यूजर्स आज ही इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर चुके हैं। कुछ यूजर्स ने तो प्रभास को पूरी दुनिया का सबसे […]