जबलपुर। ओमती स्थित पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में सोमवार को एएसपी क्राइम गोपाल खांडेल ने प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर फर्जी क्राइम ब्रांच गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि थाना ग्वारीघाट और क्राइम ब्रांच की टीम ने ललपुर के पास से रामपुर बृजमोहन नगर निवासी राहुल उर्फ काला साहू, कांचघर निवासी आकाश ठाकुर, झंडा चौक भानतलैया निवासी दीपक अहिरवार और ललपुर नई बस्ती निवासी कृष्णा केवट को गिरफ्तार किया।
राहुल उर्फ काला जिला बदर का आरोपित है। कोतवाली पुलिस ने उसे एक वर्ष के लिए जिला बदर कराया था। 19 अगस्त 2020 को उसे आदेश की तामीली कराई गई थी। बावजूद वह शहर में ही घूम रहा था। आरोपितों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, तीन चायनीज चाकू, हथौड़ी, पेंचकस और पांच मोबाइल जब्त हुए हैं।
एएसपी खांडेल ने आगे बताया कि राहुल उर्फ काला ने साथियों के साथ क्राइम ब्रांच के नाम पर अवैध शराब बनाने व बेचने वाले से वसूली की साजिश रची थी। काला का ललपुर निवासी कृष्णा केवट से दोस्ती है, कृष्णा का ललपुर निवासी रितिक कुरील से विवाद चल रहा था, रितिक के बारे में सूचना थी कि वह अवैध तरीके से शराब बेचता है, साजिश के अनुसार काला के साथी आकाश व दीपक ने 16 दिसंबर को रितिक को उसकी मुंहबोली बहन के घर के सामने से अगवा कर लिया। आरोपित खुद को क्राइम ब्रांच का आरक्षक बता उस पर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए 50 हजार रुपए मांग रहे थे। मुंहबोली बहन से लेकर घरवालों ने पैसे देने से हाथ खड़े कर दिए थे। आरोपित सिर्फ 400 रुपए ही वसूल पाए थे। उसे सूपाताल, मेडिकल, तिलवारा आदि घुमाते रहे। 17 की सुबह उसे मेडिकल के पास छोड़ा था।
ग्वारीघाट पुलिस ने 17 दिसंबर को मामले में रितिक की शिकायत पर धारा 364 ए, 323, 419, 384, 190, 120बी भादवि और एससी-एसटी का प्रकरण दर्ज किया था. रितिक ने शिकायत में बताया था कि सूपाताल में आरोपित उसे ले गए तो वहां राहुल उर्फ काला साहू अचानक पहुंचा था। उसने फर्जी क्राइम ब्रांच वालों के सामने नाटक करते हुए रितिक को छोड़ने की गुजारिश भी की थी, इसके लिए उसने रितिक से 50 हजार रुपए देने के लिए समझाया था। साथ में डराया भी था कि पैसे नहीं दिए तो ये क्राइम ब्रांच वाले किसी बड़े मामले में भी फंसा सकते हैं, आरोपितों ने रितिक से ही 200 रुपए लेकर मेडिकल के सामने पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल भरवाया था। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में तीनों आरोपी कैद हुए थे, जिला बदर का आरोपित होने की वजह से पुलिस काला को पहचान गई, उसे उठाया गया तो पूरा प्रकरण सामने आ गया।
ग्वारीघाट पुलिस ने काला के खिलाफ तड़ीपार के आदेश का उल्लंघन करने के मामले में धारा 188 और 14 मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम का भी प्रकरण दर्ज किया है, वहीं रितिक को अगवा करने में प्रयुक्त दीपक की बाइक की जब्ती के लिए उसे रिमांड पर लिया है। दीपक ने बताया कि उसने पैसों की जरूरत के लिए बाइक रिश्तेदार के यहां गिरवी में रखा है। पुलिस ने दीपक के साथ काला को भी रिमांड पर लिया है, खुलासा करने वालों में केंट सीएसपी भावना मरावी, टीआई ग्वारीघाट विजय सिंह परस्ते सहित क्राइम ब्रांच की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved