img-fluid

25 सालों बाद अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी तब्बू, फिल्म भूत बंगला का रहस्य सुलझाएंगी

January 14, 2025

मुंबई। अक्षय कुमार हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला (Bhoot Bangala) में नजर आने वाले हैं। फिल्म का एलान पिछले साल हो गया था, अब फिल्म की हीरोइन से जुड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस तब्बू अब अक्षय कुमार (Tabu now Akshay Kumar) के साथ भूत बंगला में अहम किरदार निभाती दिखेंगी। एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के शूटिंग सेट से एक तस्वीर शेयर कर फिल्म में होने की पुष्टि कर दी है। ये अक्षय और तब्बू की खास फिल्म होने वाली है ऐसे में इन दिग्गज एक्टर्स को स्क्रीन शेयर करते देखने का इंतजार हो रहा है।


तब्बू ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें मोमबत्तियों के बीच क्लैपिंग बोर्ड पर सीन की डिटेल लिखी दिख रही है।तब्बू ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘एक नई शुरुआत और एक नई कहानी। ‘भूत बंगला’ की यात्रा शुरू हो चुकी है। अक्षय कुमार, परेश रावल और प्रियदर्शन सर के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’ इस पोस्ट के बाद फैंस ने उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tabu (@tabutiful)


‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार, तब्बू, परेश रावल, जीशु सेनगुप्ता और वामिका गब्बी अहम किरदारों में हैं। फिल्म की कहानी काले जादू और एक पुरानी हवेली के रहस्यों के इर्द-गिर्द घूमती है। अक्षय कुमार इसमें एक जादूगर के किरदार में नजर आ सकते हैं, जबकि तब्बू का किरदार कहानी में गहराई और रहस्य जोड़ने वाला होगा।

फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन कर रहे हैं, जो अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ पहले भी हिट फिल्में दे चुके हैं। मुंबई और आसपास की लोकेशंस पर फिल्म की शूटिंग जारी है। तब्बू और अक्षय की यह जोड़ी पहली बार एक साथ हॉरर-कॉमेडी जॉनर में नजर आएगी। फैंस को फिल्म के लिए दो करीब दो सालों का लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

Share:

Rajasthan के अलवर में अचानक धंसी सड़क, 2 सेकेंड में धरती में समा गया चलता डंपर

Tue Jan 14 , 2025
अलवर। राजस्थान (Rajasthan) के अलवर शहर (Alwar city) में चलता डंपर (Moving dumper) अचानक सड़क धंसने (Road Subsidence) से धरती में समा (Suddenly sank Ground) गया। सड़क धंसते ही 25 फीट चौड़ा और इतना ही गहरा गड्ढा बन गया। गड्‌ढे में डंपर के आगे का हिस्सा ऊपर और पीछे का पार्ट नीचे की ओर से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved