• img-fluid

     फिल्म ‘भोला’ में रोमांटिक-थ्रिलर में दिखेंगे तब्बू- अजय देवगन

  • January 19, 2023

    मुंबई (mumbai) । तब्बू और अजय देवगन बी-टाउन (b-town) में सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। दोनों की जोड़ी को काफी सराहा गया है। दोनों ने हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर दृश्यम 2 (Blockbuster Drishyam 2)  सहित कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। पहले से ही अजय देवगन (Ajay Devgn) की निर्देशित फिल्म भोला लाइन में है। यह इस साल 30 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है। मंगलवार को ही राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ने फिल्म से अपना लुक साझा किया था। अब खबर है कि तब्बू एक और रोमांचक फिल्म में अजय देवगन के साथ काम करेंगी। दोनों नीरज पांडे की आगामी रोमांटिक-थ्रिलर के लिए एक साथ आएंगे, जो कथित तौर पर दो अलग-अलग युगों में सेट है।


    एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) एक बार फिर पुलिस (police) वाले की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस तब्बू (actress tabu) ने खुद दो पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। पोस्टर देख तब्बू (actress tabu) के फैंस तब्बू के लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस का यह लुक सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

    बात करें फिल्म की तो यह फिल्म तमिल फिल्म ‘कैथी’ की रीमेक है’। इस फिल्म में अजय देवगन एक्शन करते नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी अजय देवगन ही हैं। पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, एक खाकी, सौ शैतान एक पुलिस अधिकारी, सौ शैतान।

    पोस्टर्स में तब्बू अपने सिग्नेचर एविएटर्स और एक पिस्टल के साथ अपने पुलिस अधिकारी पहनावे में रौबदार दिख रही हैं। तब्बू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्टर शेयर किए। तब्बू और अजय देवगन ने आखिरी बार दृश्यम 2 में सिल्वर स्क्रीन साझा की थी। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी काफी प्रशंसा मिली थी।

     

    यू, मी और हम, शिवाय और रनवे 34 के बाद भोला अजय देवगन का चौथा निर्देशन प्रयास है। अजय देवगन फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘भोला’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

    Share:

    CHL की अवैध फ्री होल्ड अनुमति हाउसिंग बोर्ड ने कर डाली निरस्त

    Thu Jan 19 , 2023
    अग्निबाण इम्पेक्ट… होटल की जगह चल रहे अवैध हॉस्पिटल के फ्री होल्ड घोटाले की जांच प्रमाणित पाए जाने पर बड़ा फैसला हाईकोर्ट में कैविएट दायर करने के साथ लीज निरस्ती की प्रक्रिया भी होगी शुरू इंदौर, राजेश ज्वेल।  एलआईजी चौराहा (LIG Chauraha) पर स्थित शहर के चर्चित और विवादित रहे सीएचएल हॉस्पिटल (CHL Hospital) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved