img-fluid

‘बागबान’ की स्क्रिप्ट पढ़ रो पढ़ी थीं तब्बू, नहीं बनना चाहती थीं 4 बेटों की मां….

  • February 25, 2025

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) अपनी शानदार एक्टिंग से ऑडियंस को प्रभावित करती आई हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं तब्बू को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म बागबान में हेमा मालिनी का रोल ऑफर किया गया था। हाल में एक इंटरव्यू में फिल्म प्रोड्यूसर रेनू चोपड़ा ने खुलासा किया कि तब्बू, अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाने के लिए पहली पसंद थी। फिल्म की कहानी सुनकर एक्ट्रेस खूब रोई भी थीं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बागबान में काम नहीं किया। बाद में ये रोल हेमा मालिनी ने निभाया।

    फिल्म प्रोड्यूसर रेनु चोपड़ा पिंकविला से बातचीत में खुलासा किया कि बागबान में अमिताभ बचचन की पत्नी का किरदार निभाने के लिए तब्बू पहली पसंद थीं। रेनु चोपड़ा ने बताया कि तब्बू फिल्म की कहानी सुनकर इमोशनल हो गई थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया।

    प्रोड्यूसर ने कहा, “हमने तब्बू के बारे में सोचा और उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने की इच्छा जताई। वह रोईं और उन्हें कहानी बहुत पसंद आई। मुझे लगा कि वह फिल्म के लिए हां कहने वाली हैं, लेकिन किसी ने मुझसे कहा, ‘जब तब्बू किसी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर रोती हैं, तो वह कभी उस फिल्म में काम नहीं करतीं।'”



    रेनू चोपड़ा ने आगे बताया कि तब्बू फिल्म में चार बच्चों की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई, तब्बू की आंटी ने उन्हें इसके लिए डांटा। “दो साल बाद, जब फिल्म रिलीज़ हुई और तब्बू हैदराबाद में थीं, तो उन्होंने अपनी आंटी और अंकल के साथ फिल्म देखी। तब्बू ने उन्हें बताया कि उन्हें यह फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। उनकी आंटी ने उन्हें डांटा और कहा, ‘ये चप्पल निकालकर तुम्हारे सिर पे मारूंगी। तुमने इस फिल्म को क्यों नहीं किया?'”

    बता दें, साल 2003 में रिलीज हुई बागबान सुपरहिट थी। फिल्म को रवि चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, सलमान खान, अमन वर्मा, दिव्या दत्ता, महिमा चौधरी, शरद सक्सेना, परेश रावल जैसे एक्टर्स ने अहम किरदार निभाए थे।

    Share:

    सऊदी अरब के सिनेमाघरों में ड्रम, भगोने और बाल्टी लेकर फिल्म देखने जा रहे लोग

    Tue Feb 25 , 2025
    मुंबई। सिनेमाघर (Movie Theater) में फिल्म देखते समय पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक (Popcorn and Cold Drink) का मजा लेना सभी को पसंद आता है। लेकिन इसमें सिनेमाघर के अंदर इनकी कीमतें अक्सर लोगों को परेशान करती हैं। इसकी वजह से कई बार लोग अपने घरों से छिपते-छिपाते नाश्ता लेकर आते हैं। लेकिन सऊदी अरब में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved