नई दिल्ली: स्मार्टफोन और इंटरनेट के जमाने में बच्चे कम उम्र में ही इन गैजेट्स के आदी हो जाते हैं. कई बार वे अपनी मस्ती में इन गैजेट्स को तोड़ भी देते हैं. इसी स्थिति से बचने के लिए आप उन्हें एक बेहतर विकल्प दे सकते हैं. हम आज जिस गैजेट पर चर्चा करेंगे वह आपके बच्चों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसमें ना आपको इंटरनेट का खर्च आएगा, ना ही किसी एडल्ट वेबसाइट पर बच्चों के जाने का रिस्क.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कई गैजेट्स मिलते हैं. ये ना सिर्फ दिखने में एक टैबलेट की तरह है. बल्कि इस पर कई काम भी कर सकते हैं. बचपन में बहुत से लोगों ने ब्लैक बोर्ड या फिर वॉइट बोर्ड पर काम किया होगा. ये गैजेट भी कुछ उसी तरह से काम करता है.
क्या है गैजेट और कितनी है कीमत?
वैसे तो इस कैटेगरी में आपको कई राइटिंग टैबलेट्स मिल सकते हैं. मगर हम एक अफोर्डेबल और भरोसेमंद प्रोडक्ट की तलाश में थे. ऐसा ही एक प्रोडक्ट हमारे हाथ लगा है, जिसे आप सस्ते में खरीद सकते हैं. Storio ब्रांड का यह डिवाइस अफोर्डेबल प्राइस पर मिल रहा है. इसे आप 237 रुपये की कीमत पर Amazon से खरीद सकते हैं. कई कई दूसरे प्रोडक्ट्स भी है, जो इससे ज्यादा कीमत पर आते हैं.
कैसे काम करता है राइटिंग टैबलेट?
इसे ई-राइटर कह सकते हैं. इसमें आपको 8.5-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है. डिवाइस वन टच इरेज बटन के साथ आता है. टैबलेट में एक प्रेशर सेंसिटिव स्क्रीन मिलती है. इसका वजन 200 ग्राम है और इसमें मल्टी कलर डिस्प्ले मिलता है. डिस्प्ले पर तब तक आपको डिटेल्स नजर आएंगी, जब तक वन टच इरेज बटन पर क्लिक नहीं करते. स्क्रीन को ऑन और ऑफ करने का भी एक फीचर मिलता है. बच्चों की सेफ्टी के लिए आप बैटरी को भी लॉक कर सकते हैं.
क्यों काम का है डिवाइस?
बहुत से पैरेंट्स बच्चों को उलझाए रखने के लिए स्मार्टफोन या फिर टैबलेट दे देते हैं. ऐसे करना बच्चों के लिए नुकसानदेह हो सकता है. चूंकि अब कंटेंट तक लोगों की पहुंच आसान हो गई है. वहीं कंटेंट फिल्टर करना भी मुश्किल है. बेहतर होगा कि आप कम उम्र में बच्चों को स्मार्टफोन या टैबलेट के बजाय दूसरे गैजेट्स यूज करने के लिए दें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved