दोहा। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, अनुभवी अचंता शरथ कमल, जी साथियान और सुतीर्था मुखर्जी ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए क्वालीफाई (qualify) कर लिया है। साथियान ने दो जीत के साथ एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूनार्मेंट में साउथ एशिया ग्रुप में शीर्ष पर पहुंचकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
इस बीच, कमल ने गुरुवार को पांच ग्रुपों के बीच सर्वोच्च रैंक दूसरे स्थान पर रहकर टोक्यो के लिए क्वालीफाई किया। महिला एकल में सुतीर्था मुखर्जी ने देश की मनिका बत्रा को हराकर ओलिंपिक का टिकट कटाया। हालांकि सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग होने के चलते बत्रा का भी टोक्यो में खेलना तय है। टोक्यो ओलंपिक कमल का चौथा और साथियान, मनिकाद और सुतीर्था का पहला होगा।
कमल ने मनिका बत्रा के साथ मिलकर मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इस वर्ग में भी क्वालीफाई कर लिया है। शरत और मनिका की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में मोहम्मद अब्दुल वहाब और कतर के महा फारमजी को 11-6, 11-6, 11-2, 11-3 से हराया। भारतीय जोड़ी को पहले राउंड में बाई मिला था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved